*निरीक्षण हेतु समस्त दस्तावेजों के साथ 6, 11 एवं 14 नवंबर को अनिवार्य रूप से होवें उपस्थित*
गौरेला पेंड्रा मरवाही, नवंबर 2023/विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 मरवाही (अनुसूचित जनजाति) में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए व्यय लेखा का निरीक्षण कराने तिथि, समय एवं स्थान निर्धारित कर दिया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा अभ्यर्थियों को जारी पत्र में कहा गया है कि सभी अभ्यर्थी स्वयं अथवा अपने निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से व्यय लेख रजिस्टर मय समस्त दस्तावेज, बिल व्हाउचर्स लेकर अनिवार्य रूप से जांच कराएं। व्यय लेखा निरीक्षण के लिए जिला पंचायत (डीआरडीए) में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित है। प्रथम व्यय लेखा निरीक्षण 6 नवंबर को, द्वितीय निरीक्षण 11 नवंबर को और तृतीय निरीक्षण 14 नवंबर को होगा। अनुपस्थिति की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही का उत्तरदायी अभ्यर्थी होगा।