छत्तीसगढ़

कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने निर्वाचन के पूर्व सभी तैयारियों की समीक्षा की

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 27 सितंबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तर में संपादित होने वाले कार्यों के सुचारू संचालन हेतु अधिकारियों की समय सीमा की बैठक ली। इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने अंगदान के लिए सामूहिक शपथ लिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले के किसी भी मतदान केन्द्र में बनियादी सुविधाएं.भवन, पेयजल, शौचालय, बिजली आदि का कार्य बाकी है, तो अतिशीघ्र पूरा कराएं। जिले में स्वच्छता अभियान, आयुष्मान कार्ड, सड़क से पशुओं को हटाने की शासकीय व्यवस्था, अंगदान करने, गिरदावरी की स्थिति के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सिद्दीकी ने कहा कि आदर्श आचरण संहिता (एमसीसी) लागू के पूर्व स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकारियों.कर्मचारियों का हेल्थ चेकअप करना है। ड्यूटी लिस्ट बन चुके उन निर्वाचन कर्मियों के नाम को पीपीईएस सॉफ्टवेयर से हटाना, मोबाइल कंपनियों से वेब कॉस्टिंग मतदान केन्द्रों में मोबाइल नेटवर्क के लिए टॉवर की व्यवस्था करना, अंतिम चरण का प्रशिक्षण का आयोजन करना, निर्माण एजेंसियों-पीडब्ल्यूडी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा (आरईएस) आदि द्वारा भूमिपूजन, लोकार्पण, शिलान्यास हो चुके कार्यों का भौतिक रूप से कार्य शुरू करना आदि के संबंध में डॉ. सिद्दीकी ने अधिकारियों को निर्देशित किया। जिले के सभी स्कूलों, कार्यालयों में छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों, मुख्यमंत्री सहित राज्य सरकार के अन्य मंत्रिगणों से संबंधित कोई पाम्पलेट, ब्रोशर, पुस्तक-पुस्तिका जैसे.जनमन, कैलेंडर, न्याय योजनाओं से संबंधित अन्य सामग्री आदि उपलब्ध हैं तो, उसका वितरण आदर्श आचरण संहिता लागू होने के पूर्व आम जनता को वितरित कर दें। आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद किसी भी स्कूलए कार्यालय आदि में यह प्रचार सामग्री नहीं होनी चाहिए।
डॉ. सिद्दीकी ने कहा कि आदर्श आचरण संहिता (एमसीसी) लागू होने के बाद संबंधित कार्यालयों द्वारा निर्वाचन नियमानुसार संपत्ति विरूपण अंतर्गत शासकीय कार्यालयों, सार्वजनिक स्थानों, निजी स्थानों से हटाया जाना है, जनप्रतिनिधियों, अध्यक्ष.उपाध्यक्ष को उपलब्ध कराई गई वाहन को वापस लेना है। विश्राम गृह को प्रेक्षक दल के आरक्षित करना, सभी अधिकारियों को प्रतिदिन निर्वाचन कार्यों के पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करना, सक्षम अधिकारी द्वारा सभा, रैली के लिए अनुमति प्रदान करना एवं निर्वाचन नियमावली के अनुसार पालन करवाना है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी निष्ठा पांडेय तिवारीए उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज, एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी द्वय मोनिका वर्माए डॉण् स्निग्धा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर टी.आर. महेश्वरी, बी. एक्का, नोडल अधिकारी पंचायत हरिशंकर चौहान मास्टर ट्रेनर चूडामणि गोस्वामी सहित जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *