बलौदाबाजार,13 दिसंबर 2022/ कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर बाल विवाह रोकथाम हेतु पूरे प्रशासन की टीम को सक्रिय कर दिया गया है। 22 अप्रैल 2023 को अक्षय तृतीया के अवसर पर कुछ स्थानों में बाल विवाह की घटनायें हो सकती है। जिसको को देखते हुये टीम को सतर्क किया गया है। बाल विवाह रोकने हेतु बाल विवाह न करने गाँव-गाँव में मुनादी तथा नारा लेखन कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रत्येक गाँव में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,महिला स्व. सहायता समूहों के नेतृत्व में दल गठित कर संभावित बाल विवाह के रोकथाम हेतु संबंधित परिवारों को भेंट देकर समझाईश दी जा रही है। बाल विवाह के सूचना प्राप्त होने पर प्रशासन की टीम सर्वप्रथम मौके में पहुंचकर समझाईश दिया जायेंगा। समझाईश के बाद भी नही माने तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती हैं। विवाह करने वाले पुरोहित तथा सगे संबंधी के विरूद्व भी कानूनी कार्यवाही की जायेंगी।उल्लेखनीय है कि बाल विवाह कराने वाले को 02 वर्ष कठोर कारावास अथवा 01 लाख का जुर्माना अथवा दोनो से दण्डित किया जा सकता है, एवं विवाह को शून्य घोषित किया जा सकता है। बाल विवाह रोकने हेतु जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में 22 फ़रवरी को सर्व समाज के प्रमुखों के साथ सामाजिक बैठक आयोजित किया गया था। जिसमें बाल विवाह होने के सूचना पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति, विकासखण्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति, पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा हेल्प लाईन नम्बर 1098, 181 व 112 में तत्काल सूचना देने कहा गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि विवाह का पंजीयन अनिवार्य रूप से करावें समाज प्रमुखों द्वारा अपना अभिन्न भूमिका निभाते हुए बाल विवाह न होने देने की बात कही तथा समाज में जागरूकता लाने की बात कही। बाल विवाह के दुष्परिणाम, बाल विवाह से अच्छा स्वास्थ्य, पोषण व शिक्षा पाने और हिंसा, उत्पीडन व शोषण से बचाव से मूलभूत अधिकारों का हनन होता है। कम उम्र में विवाह होने से जच्चा-बच्चा दोनों को नुकसान होता है, जिसमें शिशु मृत्यु दर, और प्रसूता मृत्यु दर बढ़ जाती है। कम उम्र में बाल विवाह से शिक्षा के अधिकार का भी हनन होता है। शादी की बजह से बहुत सारे बच्चे अनपढ़ और अकुशल रह जाते है, जिससे उनके सामने अच्छे रोजगार पाने और बड़े होने पर आर्थिक रूप से स्वतंत्र होने की ज्यादा संभावना नही बचती।कलेक्टर श्री रजत बंसल द्वारा सभी जिलेवासियों से अपील की है कि सामाजिक कुरीतियों को दूर करने हेतु मिलकर प्रयास करें बाल विवाह की सूचना मिलने पर तत्काल प्रशासन को सूचित करें।
संबंधित खबरें
सीएमएचओ ने कटघोरा के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों एवं निजी क्लीनिकों का किया औचक निरीक्षण
कोरबा, फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने कटघोरा विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं नर्सिंग होम एक्ट के तहत कटघोरा के प्राइवेट नर्सिंग होम, प्राइवेट क्लीनिक, प्राइवेट पैथोलॉजी, सोनोग्राफी सेंटर, कलेक्शन सेंटर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी केंद्रों में आवश्यक दस्तावेजों की जांच करते […]
सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
मतदान सामग्री वितरण, वापसी व्यवस्था की ली जानकारी विधानसभावार ईव्हीएम वितरण स्टॉल का अवलोकन कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश जांजगीर-चांपा, नवम्बर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक सुश्री प्रीति, डॉ किरण एच कुलकर्णी, पुलिस प्रेक्षक श्री एम अर्शी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी एवं […]
महंगे ब्रांडेड दवाइयों के सस्ते विकल्प हैं जन औषधि
जन औषधि गरीबों के लिए वरदान : महापौर श्रीमती पूजा विधानी महिलाओं की जनऔषधि सप्ताह में सहभागिता पर कार्यशाला 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती हैं जेनेरिक दवाईयां 8 मार्च को महिला दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर बिलासपुर मार्च 2025/sns/ जन औषधि सप्ताह में महिला सहभागिता को लेकर जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को […]


