छत्तीसगढ़

राजस्व एवं मुआवजा प्रकरणों में तेजी लाने कलेक्टर ने दिए कड़े निर्देश

अम्बिकापुर 28 मार्च 2023/ कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने मंगलवार को राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए हुए लंबित राजस्व प्रकरणों एवं मुआवजा प्रकरणों का का समय-सीमा में निपटारा करने हेतु कड़े निर्देश दिए।
कलेक्टर ने राजस्व विभाग के न्यायालयवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा के उपरांत अधिकारियों को नियमित रूप से कर्मचारियों का बैठक लेते हुए कार्यालय में बैठने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग में प्रभावित किसानों के मुआवज़ा वितरण में तेज़ी लाने के निर्देश नोडल अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि प्रभावित किसानों के खाते में मुआवज़ा की राशि पीएफ़एमएस के माध्यम से जल्द से जल्द अंतरित किया जाये। लोक सेवा केंद्रों में लंबित प्रकरणों का निराकरण तेज़ी से करना है।
कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेज़ी लाने, शिक्षा विभाग में नवीन भवन निर्माण और पुराने भवनों का जीर्णोद्धार कार्य को बरसात से पहले प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने शासकीय लाइब्रेरी को पूर्ण सुविधायुक्त और अच्छे डिज़ाइन का लाइब्रेरी में उन्नयन करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग में बचे हुए कार्य को पूर्ण तेजी से पूर्ण करने कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *