गौरेला पेंड्रा मरवाही, 28 फरवरी 2023/ जनपद पंचायत गौरेला के सामान्य सभा की बैठक में आज ग्राम पंचायत कोरजा के आश्रित ग्राम बालधार को पृथक ग्राम पंचायत बनाने सहित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत 81 हितग्राहियों के प्रस्तावों का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। जनपद अध्यक्ष सुश्री ममता पैकरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न प्रस्वावों के अनुमोदन के साथ ही महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती सविता राठौर सहित सामान्य सभा के सभी सदस्य उपस्थित थे।
सामान्य सभा की बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, जल संसाधन, खाद्य, कृषि एवं छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के कार्यो की समीक्षा की गई तथा विभागीय कार्यो में और अधिक गति लाने कहा गया। बैठक में ग्राम पंचायत कोरजा के बालधार को पृथक ग्राम पंचायत बनाने पर सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन योजना के 18, मुख्यमंत्री पेंशन योजना के 59 एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के 4 पात्र हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। इसी तरह स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना के तहत ग्राम पंचायत बगरा एवं ठाड़पथरा में पर्यटन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों बढ़ावा देने के लिए आयोजन की स्वीकृति दी गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के सफल कियान्वयन हेतु जनप्रतिनिधियों को निगरानी रखने के लिए अनुरोध के साथ ही अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई।