गौरेला पेंड्रा मरवाही, जनवरी 2023/ समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान जांच दल द्वारा की जा रही छापामार कार्रवाई के दौरान आज गुणवत्ता ही एवं अवैध भंडारण पाए जाने पर कुल 109 बोरी धान जप्त किया गया। इसमें धान खरीदी केन्द्रों में 44 बोरी तथा व्यापारियों के गोदाम से 65 बोरी धान शमिल है। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार खाद्य, राजस्व, कृषि एवं मंडी बोर्ड की संयुक्त टीम द्वारा की गई छापामार कार्रवाई में धान खरीदी केंद्र लालपुर में गुडवत्ताहीन तथा मिश्रित होने के कारण 22 बोरी धान और धान खरीदी केंद्र मेढुका में गुडवत्ताहीन, बदरंग तथा मिश्रित होने के कारण 22 बोरी धान जब्त कर मंडी प्रबंधक के सुपुर्द किया गया। इसके अतिरिक्त अवैध भंडारण पाए जाने पर ग्राम सकोला में संतोष कुमार गुप्ता व्यापारी के यहां से 50 बोरी धान और ग्राम अडभार मे शरद कुमार व्यापारी के गोदाम से 15 बोरी धान जप्त किया गया।
