छत्तीसगढ़

नव नियुक्त चिकित्सकों के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

बिलासपुर, 03 जनवरी 2023/जिले के विभिन्न चिकित्सीय संस्थाओं में छ.ग. शासन द्वारा चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। नव नियुक्त चिकित्सकों को इनकी संस्थाओं में चिकित्सकीय विषयों एवं कार्यप्रणाली के सुचारू संचालन की जानकारी देने के उद्देश्य से 15 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र में किया गया।
प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ डॉ. प्रमोद महाजन, संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें एवं डॉ. इला चंदेल, प्राचार्य स्थानीय कार्यालय के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उन्होंने प्रशिक्षण की महत्ता के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण सत्र में क्षेत्र मे पायी जाने वाली बीमारियों, राष्ट्रीय कार्यक्रमों की कार्य प्रणाली, कार्य संचालन, वित्तीय प्रबंधन की विधि, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की गतिविधियां, मेडिको लीगल विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *