अरौद डूबान में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में
धमतरी, दिसम्बर 2022/ आज धमतरी के अरौद डूबान में ज़िला स्तरीय जनसमस्या शिविर लगाकर विभागीय अधिकारियों द्वारा पंचायत और आश्रित गांवों के ग्रामीणों को ना केवल शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई, बल्कि उनकी मांग और समस्या संबंधी आवेदनों को भी लिया गया।
आज सुबह 11 बजे से शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल परिसर अरौद डू. में आयोजित इस शिविर में मांग और शिकायत संबंधी कुल 46 आवेदन मिले। इसमें से 21 आवेदनों का निराकरण मौके पर किया गया। इनमें वन विभाग को मिले आठ आवेदन तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को मिले सात आवेदनों में से सभी आवेदन निराकृत किए गए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को मिले पांच आवेदनों में से एक निराकृत और चार आवेदनों के लिए समय सीमा दी गई। इसी तरह राजस्व विभाग को मिले तीनों आवेदन स्थल पर निराकृत किए गए। इस मौके पर ज़िला पंचायत सदस्य श्री खूबलाल ध्रुव, स्थानीय सरपंच श्री दिलीप नाग, ग्राम पंचायत कोड़ेगांव (आर) की सरपंच श्रीमती ललिता विश्वकर्मा, वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी डॉ. विभोर अग्रवाल सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी और डूबान क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहे।