छत्तीसगढ़

पशु सखियों को दिया गया उद्यमिता प्रशिक्षण

अम्बिकापुर 14 दिसम्बर 2022/कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के निर्देशानुसार कृषि विज्ञान केंद्र अजिरमा अंबिकापुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा पशु सखियों को कृषि उद्यमिता पर आधारित 13 दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न किया गया।  प्रशिक्षण में महिला स्वंय सहायता के सदस्यों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से सवालंबन बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में जिले के लगभग 525 पशु कृषि सखी है जिसमे से प्रथम चरण में ग्रेडिंग कर  32 प्रथम श्रेणी के कैडरों का उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग के डाक्टर सीके मिश्रा, डाक्टर अजय गोयल एवं उमेश कुशवाहा के सहयोग से सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण अगस्त एवं सितम्बर में 10 दिवस का दिया गया एवं उन्हें अपने क्षेत्र में पशु चिकित्सालय में प्रायोगिक प्रशिक्षण हेतु भेजा गया जहाँ क्षेत्र के पशु चिकित्सक  के सहयोग से प्रशिक्षण प्राप्त किये। दौरान पशु सखी.आवास प्रबन्धन, टीकाकरण, कीड़े की दवा पिलाना, इंजेक्शन लगाना सहित पशु संगणना सीखे उसके उपरांत वो महिलाऐं तीन दिवस के रिफ्रेशर में उपस्थित हुए। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओ ने जिला पंचायत सीईओ को अपना अनुभव साझा किये। जिसमे उन्होंने बताया की सर पिछले तिन माह से पहले हम एक सुई देख कर डर जाते थे और आज जानवरों को टिका लगा रहे हैं इसे समाज में उंचा सम्मान मिला है एवं साथ ही एक आर्थिक आय का जरिया भी बढ़ा है। महिलाओं ने प्रशिक्षण के दौरान 10 हजार 546 जानवरों में टीकाकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं। फिल्ड में कार्य करने वाली महिलाओ को तकनीकी सहयोग पशु चिकित्सा विभाग के साथ प्रदान संस्थान द्वारा किया जा रह है।
 प्रशिक्षण के समापन में सीईओ जिला पंचायत, निदेशक कृषि विज्ञानं केंद्र, उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग, डाक्टर सीके मिश्राए, डीएमएम नीरज नामदेव, डीपीएम आजीविका राहुल मिश्रा सहित प्रदान के एक्जीक्यूटिव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *