छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया पंडित शिवकुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सुरगी का निरीक्षण

  • राजनांदगांव की भौगोलिक और मानसून अनुकूलता के आधार पर धान की किस्म तैयार करने कहा
    जिले की एक अलग पहचान हो स्थापित
  • उच्च गुणवत्ता के नेपियर घास लगाएं
     – किसानों, महिला समूह को समय-समय पर विशेष प्रशिक्षण देकर उन्नत तकनीकी की खेती, पशुपालन और उद्यानिकी फसलों से जोड़े
    राजनांदगांव, दिसम्बर 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज राजनांदगांव जिले के सुरगी में संचालित हो रहे पंडित शिवकुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र का विशेष महत्व है। कृषि सेक्टर के क्षेत्र में इनका बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र का लाभ जिले के किसानों को मिले। उन्नत तकनीकी के कृषि, पशुपालन और उद्यानिकी से जुड़े, इस दिशा में महाविद्यालय का योगदान होना चाहिए तभी इसकी सार्थकता हो सकती है। कलेक्टर ने कहा कि जिले की मौसम और भौगोलिक अनुकूलता के आधार पर धान की किस्म तैयार करें। जिससे जिले की एक अलग पहचान स्थापित हो सके। कलेक्टर ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा समय-समय पर संगोष्ठी आयोजित कर किसानों को शामिल करें और उन्हें प्रशिक्षण देकर उन्नत तकनीकी की खेती से जोडऩे के सुझाव देवें।
    कलेक्टर ने कहा कि महाविद्यालय के लिए निर्धारित क्षेत्र में नेपियर घास तैयार करें। जिससे जिले के सभी गौठानों में इसे लगाया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि उन्नत तकनीक के दुधारू गाय पालन और उद्यानिकी फसल के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाएं। मशरूम उत्पादन, कुक्कुट पालन, कड़कनाथ पालन के लिए कार्य योजना निर्धारित करें। जिसका लाभ क्षेत्र के किसानों को मिले और आत्मनिर्भरता के साथ आर्थिक आमदनी अर्जित कर सकें। इस दौरान कलेक्टर ने महाविद्यालय अनुसंधान केंद्र में उगाए जा रहे धान की किस्में एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। कलेक्टर ने यहां विभिन्न यूनिट में पहुंचकर इनका मुआयना किया। केन्द्र में संचालित डेयरी, बकरी, मछली पालन, मुर्गी पालन, मशरूम उत्पादन, बीज प्रसंस्करण एवं रबी 2022 में बीजोत्पादन कार्यक्रम व केन्द्र में चल रहे मनरेगा के अंर्तगत संचालित होने वाले कार्यक्रम का विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई। साथ हि साथ जिले के विभिन्न गौठानों में उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ कार्यप्रणाली तैयार करने के लिए कहा गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, केन्द्र के वैज्ञानिक श्रीमती गुंजन झा, श्रीमती अंजली घृतलहरे, श्री अतुल डांगे, श्री मनीष कुमार, श्रीमती सुरभि जैन, श्री जितेन्द्र मेश्राम, कार्यक्रम सहायक एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *