दुर्ग, सितंबर 2022/ भूमिसंरक्षण विभाग और वाटरशेड परियोजना के अधिकारियों ने आज जलग्रहण समिति नगपुरा में प्रशिक्षणसत्र का आयोजन किया। प्रशिक्षणसत्र में जलग्रहण समिति के सदस्यों को वाटरशेड से जुड़ी संरचनाओं के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि नगपुरा में ढाबा नाले में वाटर मिशन का काम होना है। वाटरशेड के लिए आस्थामूलक काम होते हैं जैसे नाली निर्माण, सोकपीट, पानी टंकी निर्माण आदि। अधिकारियों ने बताया कि वाटरशेड परियोजनाओं का मूल उद्देश्य पानी का संरक्षण करना है। प्रशिक्षण का उद्देश्य यह है कि इनके निर्माण के वक्त की बारीकियों के संबंध में सदस्य अवगत हो सकें। नगपुरा में आयोजित आज के प्रशिक्षण सत्र में समिति के सरपंच सह अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र, उपसरपंच एवं पंचगण के अलावा कृषि विज्ञान केन्द्र- अंजोरा के वैज्ञानिक डॉ. श्री एस. के, थापक, परियोजना अधिकारी श्री ओ. पी. सिंह, तकनिकी विशेषज्ञ डब्यूडीसी, श्री सुरेन्द्र सिंह, डब्लयूसीडीसी सह सर्वेयर श्री आई. पी.नाग, एवं डब्ल्यूडीटी यांत्रिकी श्री दिनेश वर्मा उपस्थित थे। प्रशिक्षण में परियोजना अधिकारी श्री ओ. पी. सिंह द्वारा वाटरशेड के कार्यों की और इसकी बारीकियों की विस्तार से जानकारी दी। कृषि विज्ञान केन्द्र-अंजोरा के वैज्ञानिक डॉ. श्री एस. के. थापक ने जल संरक्षण की विधियों के साथ ही संरचना निर्माण के पश्चात् जल की उपयोगिता के बारे में तथा सब्जी उत्पादन, कृषि से स्वरोजगार को बढ़ावा देने की जानकारी दी गई। कार्यकम के सरपंच सह अध्यक्ष श्री भूपेंद्र ने वाटरशेड परियोजना में ग्राम नगपुरा का चयन होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए ग्राम में कराये गये कार्यों की सराहना की एवं वाटरशेड से भविष्य में संरचना निर्माण कार्यों के लाभ के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर ग्राम नगपुरा एवं वाटरशेड से संबंधित ग्रामों के महिला स्व सहायता समूहों की उपस्थिति सराहनीय रही। इस कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन श्री आई. पी. नाग के द्वारा किया गया।
संबंधित खबरें
मुख्यमंत्री ने लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन
रायपुर, 16 नवम्बर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि 17 नवम्बर पर उन्हें नमन किया है। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता आंदोलन को दिशा देने वाले तीन प्रमुख नेताओं लाल-बाल-पाल में से लाला लाजपत राय एक थे, उन्हें पंजाब केसरी के नाम से भी जाना जाता है। साइमन […]
194 शासकीय आईटीआई में आरक्षण नियमों के अनुरूप मिलेगा प्रवेश
09 अगस्त 2023 को प्रथम चयन सूची होगा जारी रायपुर 08 अगस्त 2023/ छत्तीसगढ़ शासन कौशल विभाग के अंतर्गत संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के अधीन राज्य में संचालित 194 शासकीय आईटीआई में सत्र 2023-24 एवं 2023-25 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन 01 जून 2023 से 11 जून 2023 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित की […]
राज्य वीरता पुरस्कार 2024 हेतु आवेदन आमंत्रित
कोरबा दिसम्बर 2024/sns/राज्य वीरता पुरस्कार 2024 हेतु प्रविष्टियां निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदक 02 जनवरी 2025 तक जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास में आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि राज्य शासन द्वारा प्रदेश के बच्चों को किसी घटना विशेष में उनके द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस एवं बुद्धिमता के […]