दुर्ग, सितंबर 2022/ भूमिसंरक्षण विभाग और वाटरशेड परियोजना के अधिकारियों ने आज जलग्रहण समिति नगपुरा में प्रशिक्षणसत्र का आयोजन किया। प्रशिक्षणसत्र में जलग्रहण समिति के सदस्यों को वाटरशेड से जुड़ी संरचनाओं के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि नगपुरा में ढाबा नाले में वाटर मिशन का काम होना है। वाटरशेड के लिए आस्थामूलक काम होते हैं जैसे नाली निर्माण, सोकपीट, पानी टंकी निर्माण आदि। अधिकारियों ने बताया कि वाटरशेड परियोजनाओं का मूल उद्देश्य पानी का संरक्षण करना है। प्रशिक्षण का उद्देश्य यह है कि इनके निर्माण के वक्त की बारीकियों के संबंध में सदस्य अवगत हो सकें। नगपुरा में आयोजित आज के प्रशिक्षण सत्र में समिति के सरपंच सह अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र, उपसरपंच एवं पंचगण के अलावा कृषि विज्ञान केन्द्र- अंजोरा के वैज्ञानिक डॉ. श्री एस. के, थापक, परियोजना अधिकारी श्री ओ. पी. सिंह, तकनिकी विशेषज्ञ डब्यूडीसी, श्री सुरेन्द्र सिंह, डब्लयूसीडीसी सह सर्वेयर श्री आई. पी.नाग, एवं डब्ल्यूडीटी यांत्रिकी श्री दिनेश वर्मा उपस्थित थे। प्रशिक्षण में परियोजना अधिकारी श्री ओ. पी. सिंह द्वारा वाटरशेड के कार्यों की और इसकी बारीकियों की विस्तार से जानकारी दी। कृषि विज्ञान केन्द्र-अंजोरा के वैज्ञानिक डॉ. श्री एस. के. थापक ने जल संरक्षण की विधियों के साथ ही संरचना निर्माण के पश्चात् जल की उपयोगिता के बारे में तथा सब्जी उत्पादन, कृषि से स्वरोजगार को बढ़ावा देने की जानकारी दी गई। कार्यकम के सरपंच सह अध्यक्ष श्री भूपेंद्र ने वाटरशेड परियोजना में ग्राम नगपुरा का चयन होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए ग्राम में कराये गये कार्यों की सराहना की एवं वाटरशेड से भविष्य में संरचना निर्माण कार्यों के लाभ के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर ग्राम नगपुरा एवं वाटरशेड से संबंधित ग्रामों के महिला स्व सहायता समूहों की उपस्थिति सराहनीय रही। इस कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन श्री आई. पी. नाग के द्वारा किया गया।
संबंधित खबरें
शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज होगा मतगणना केन्द्र
अंबिकापुर 13 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार सरगुजा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में 17 नवम्बर 2023 को मतदान किया जायेगा तथा 03 दिसम्बर 2023 को मतगणना का कार्य सम्पन्न होगा। मतदान दलों को प्रदाय करने के लिए ईवीएम और वीवीपैट मशीन को सुरक्षित रखने हेतु […]
कोरोना की संभावित लहर से निपटने रायपुर जिला प्रशासन की तैयारी
आयुर्वेदिक कॉलेज में 250 शैय्या युक्त कोविड अस्थाई अस्पताल तैयार नवजात शिशुओं और बच्चों के वार्ड में कलरफुल थीम के साथ लगे हैं खेल उपकरण रायपुर। संसदीय सचिव व रायपुर (पश्चिम) विधायक श्री विकास उपाध्याय ने आज चिकित्सकों से आयुर्वेदिक अस्पताल में बने अस्थायी कोविड अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली एवं दिशा निर्देश […]
प्रयास आवासीय विद्यालय: शिक्षा सत्र 2020-21 में कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु चयनित विद्यार्थियों को मिलेगा सीधे कक्षा 11वीं में प्रवेश
रायगढ़, मई 2022/ राज्य शासन द्वारा शिक्षा सत्र 2020-21 में प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए चयनित विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 11वीं में प्रवेश दिए जाने की अनुमति प्रदान की गई है। चयनित विद्यार्थियों की सूची का अवलोकन विभागीय वेबसाइट www.cg.tribal.gov.in पर किया जा सकता है। नए […]