राजनांदगांव, अगस्त 2022। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनांतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र राजनांदगांव को वित्तीय वर्ष 2022-23 में 23 शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इच्छुक हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं। इसके लिए विशेष शिविर 5 अगस्त 2022 को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र नया संयुक्त जिला कार्यालय हाल नंबर 1 राजनांदगांव में आयोजित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत स्वरोजगार स्थापना के लिए बैंक शाखाओं के माध्यम से व्यवसाय क्षेत्र हेतु अधिकतम 2 लाख रूपए का ऋण, सेवा क्षेत्र हेतु अधिकतम ऋण 10 लाख रूपए एवं उद्योग स्थापना के लिए अधिकतम 25 लाख रूपए ऋण का प्रावधान है। इच्छुक युवक-युवतियां अपना आवेदन पत्र दो प्रतियों में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र नया संयुक्त जिला कार्यालय हाल नंबर 1 राजनांदगांव में प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र नया संयुक्त जिला कार्यालय हाल नंबर 1 राजनांदगांव से संपर्क कर सकते हैं।
संबंधित खबरें
मुख्यमंत्री ने सपरिवार हरेली तिहार में की पूजा-अर्चना
अच्छी फसल और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की छटा बिखरी मुख्यमंत्री ने कलाकारों का बढ़ाया उत्साहराउत नाचा के कलाकारों के आग्रह पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा धारण कर कलाकारों का उत्साह बढ़ाया, जिससे हरेली के इस महोत्सव में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल रहेंगे दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर
बस्तर वासियों को देंगे लगभग 133 करोड़ रूपए के 98 विकास कार्यों की सौगात जगदलपुर में गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री जगदलपुर 24 जनवरी 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 25 और 26 जनवरी को अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास रहेंगे। जगदलपुर में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होने के […]
शासकीय हॉस्पिटल बागबाहरा में 2.5 किलो के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को सशक्त बनाने सरकार प्रतिबद्ध
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 10 मई 2025/ sns/- राज्य सरकार द्वारा सरकारी हॉस्पिटलों के सतत् उन्नयन का कार्य प्रगति पर है, जिससे आमजन को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उनके निवास स्थान के निकट उपलब्ध कराई जा सकें। सरकार की यह स्पष्ट मंशा है कि प्राथमिक और सामुदायिक स्तर पर ही एक सक्षम स्वास्थ्य तंत्र विकसित किया जाए, […]