छत्तीसगढ़

उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य ऊर्जा 2047 के तहत ऑडिटोरिय में मनाया गया बिजली महोत्सव

बीजापुर, जुलाई 2022- आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय एवं छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से विद्युत क्षेत्र के प्रमुख उपलब्धियों को दर्शाया जा रहा है। इसके अर्न्तगत देश में चल रही विद्युत विभाग के विभिन्न योजनाओं को लाभार्थी तक पहुंचाने जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार जिले में दो दिवसीय बिजली महोत्सव कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। प्रथम दिवस बीजापुर स्थित ऑडिटोरियम के कार्यक्रम आयोजित हुई मुख्य अतिथि श्री कमलेश कारम जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने विद्युत विभाग के उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बीजापुर जैसे दुर्गम क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पहले बीजापुर में कई गांवों तक बिजली नहीं पहुंच पायी थी और जहां बिजली थी वहां आंधी -तुफान या बारिश के समय एक बार बिजली गुल हो जाने पर कई दिनों तक बिजली नहीं आती थी। लेकिन अब स्थिति में बहुत सुधार आया है। जिले के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली पहुंच चुकी है। शेष क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति की दिशा में कार्य चल रहा है। वहीं जहां बिजली संभव नहीं हो पाया वहां क्रेडा विभाग द्वारा सोलर के माध्यम से हाईमास्ट लाईट, सोलर पंप, सिंचाई सुविधा, स्ट्रीट लाईट जैसे व्यवस्थाएं संचालित की जा रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत एवं कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री बसंत राव ताटी ने अपने उद्बोधन दिया और विद्युत विभाग के कार्योें की प्रशंसा की वहीं शासन की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया।
                   सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, नोडल अधिकारी एनटीपीसी श्री संजीव, श्री नीरज सोनी एवं सीएसपीडीसीएल के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री पीआर साहू ने विभिन्न योजनाओं से उपभोक्ताओं को जानकारी दी। वहीं श्री पीआर साहू ने विद्युत विभाग द्वारा बीजापुर जिले में विद्युत विस्तार, बिजली बिल हाफ योजना, किसानों को दी जाने वाली मुफ्त बिजली योजना को विस्तार पूर्वक बताया जिले में उपलब्ध सब स्टेशन, पामेड़, केतुलनार, तर्रेम जैसे सुदूर क्षेत्रों मे विद्युत विस्तार की के बारे में जानकारी दी। वहीं माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा किये गए सब स्टेशन की घोषणा भद्रकाली एवं गंगालूर में जिससे बिजली निर्बाधगति से हितग्राहियों को मिलेगी। महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक-नुक्कड़, के द्वारा ऊर्जा विभाग के ओर से संचालित सौभाग्य योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामज्योति योजना, वन नेशन वनग्रिड, उपभोक्ता अधिकार सोलर रूफटाफ सहित विभिन्न योजनाओं का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर नगरपालिका का अध्यक्ष श्री बेनहूर रावतिया, जिला पंचायत सदस्य श्री सोमारू राम कश्यप, सरिता चापा, क्रेडा विभाग के जिला प्रभारी श्री मनीष नेताम सहित जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष एवं विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, सहित उपभोक्तागण मौजूद थे।

परिवहन कर्ता से की गई क्षतिपूर्ति राशि की वसूली
बीजापुर, जुलाई 2022- उचित मुल्य दुकान संकनपल्ली एवं पुसगुड़ी का माह जुलाई 2022 आबंटन का खाद्यान्न चावल 217.02 क्विंटल, शक्कर 4.42 क्विंटल, चना 8.84 क्विंटल तथा गुड़ 8.84 क्विंटल प्रदाय हेतु बीजापुर से परिवहनकर्ता श्री मनीष सिंह ट्रक क्रमांक सीजी 17 जीए 1949  में  लोड कराकर वाहन चालक द्वारा ग्राम संकनपल्ली ले जाया जा रहा था। किन्तु संकनपल्ली से पूर्व मेटूपल्ली के पहाड़ी नाले को खाद्यान्न से भरी ट्रक पार नहीं कर पायी एवं बारिश के कारण पहाड़ी नाले का जलस्तर बढ़ने से ट्रक खाद्यान्न सहित नाले में बह गयी। उक्त घटनाक्रम में जो पीडीएस राशन सामग्री का नुकसान हुआ है। उक्त सामग्री की क्षतिपूर्ति की राशि 8 लाख 84 हजार 693 की वसूली परिवहनकर्ता श्री मनीष सिंह से विभाग द्वारा किया गया एवं 29 जुलाई 2022 को उक्त दोनो दुकानों में भण्डारण पूर्ण कराकर राशनकार्ड उपभोक्ताओं को माह जुलाई 2022 के खाद्यान्न एवं आवश्यक सामग्री का वितरण कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *