दुर्ग , जुलाई 2022/संभागायुक्त दुर्ग श्री महादेव कावरे ने आज संयुक्त जिला कार्यालय एवं जिला पंचायत बेमेतरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने अधिकारियों से लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और समयबद्ध कार्ययोजना बनाकर इसका निराकरण करने के निर्देश दिए। श्री कावरे ने संयुक्त जिला कार्यालय एवं जिल पंचायत निरीक्षण के दौरान अधिकारी/कर्मचारी की सर्विसबुक सत्यापन की जानकारी ली। इस अवसर पर कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व युगल किशोर उर्वशा, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव म्हस्के सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। तत्पश्चात उन्होने तहसील कार्यालय बेमेतरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसील कार्यालय के सभी शाखाओं का निरीक्षण किया एवं सभी दस्तावेजों के उचित रखरखाव हेतु निर्देशित किया गया साथ ही तहसील कार्यालय बेमेतरा के सभी न्यायालय मे लंबित नामांतरण बंटवारा सीमांकन के प्रकरणों का निरीक्षण किया तथा समय सीमा के बाहर के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने निर्देशित दिए। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत आने वाली सेवाओं के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होने कानूनगो शाखा का निरीक्षण कर संधारित पंजियों का निरीक्षण किया, हल्का पटवारी के सेवा पुस्तिका का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करने तथा समुचित प्रबंधन के निर्देश दिए गए। इसके पश्चात संभागायुक्त ने सी-मार्ट का भी निरीक्षण किय। इस दौरान उन्होने सी-मार्ट स्टोर में महिला समूहों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के हर्बल साबुन, आचार, मसाले, मुर्रा, दोना-पत्तल, काजु, विभिन्न प्रकार के शर्बत, देवभोग के डेयरी प्रोडक्ट, कोरिया की हर्बल चाय, लेमन ग्रास चाय, विभिन्न ऑइल से लेकर डिशवॉशर, टायलेट फ्लोर क्लीनर, मशरूम पाउडर, शहद, तेल-गुड़, देसी चना, लाल चॉवल आदि की जानकारी ली।
संबंधित खबरें
रायपुर में एनसीसी का एडवांस लीडरशिप कैंप प्रारम्भ एनसीसी का एडवांस लीडरशिप कैम्प एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी
रायपुर में एनसीसी का एडवांस लीडरशिप कैंप प्रारम्भएनसीसी का एडवांस लीडरशिप कैम्प एनसीसी प्रशिक्षण अकादमी लखोली, आरंग में दिनांक 06 जुलाई को प्रारंभ हुआ। 12 दिवसीय इस कैम्प में उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के 250 महाविद्यालयीन एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं। जिन्हे फौज की नियमित दिनचर्या के साथ विविध सैन्य विषयों […]
सहकारी समितियों की निर्वाचन प्रक्रिया शुरू, निर्वाचन (विशेष आमसभा) सूचना
बेमेतरा , नवम्बर 2021 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग से सम्बद्ध सरल क्रमांक 01 में दर्शित प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के बोर्ड के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग अधिकारी द्वारा संस्था के बोर्ड के 11 पदों का आरक्षण करते हुए निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी कार्यक्रम अनुसार सरल क्रमांक 02 में अंकित तिथि […]
रेंगाखार से नागवाही सड़क निर्माण नवीनीकरण कार्य के लिए प्रस्तावित
कवर्धा, अगस्त 2022। कार्यपालन अभियंता सह सदस्य सचिव परियोजना क्रियान्वयन ईकाई कवर्धा श्री दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा पी.एम.जी.एस.वाय-1 में निर्मित सड़क रेंगाखार से नागवाही का निर्माण वर्ष 2012-13 में हुआ था। उन्होंने बताया कि सड़क की कार्यपूर्णता 30 जून 2014 है। सड़क वर्तमान में संधारण अवधि समाप्त हो […]