कवर्धा, जून 2022। स्व. श्रीमति सुधा देवी स्मृति नर्सिंग महाविद्यालय, कबीरधाम के बीएससी नर्सिंग द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्राओं द्वारा आज ‘‘रक्त दान एकजुटता का कार्य है प्रयास में शामिल हों और जीवन बचाएं‘‘ के थीम पर आधारित नाट्य एवं पोस्टर प्रस्तुति का आयोजन मेडिकल सर्जिकल नर्सिग विभाग द्वारा, मुख्य अतिथि डॉ श्री पी. सी. प्रभाकर, सिविल सर्जन, शासकीय जिला चिकित्सालय, कबीरधाम की उपस्थिति मे किया गया। छात्राओं द्वारा अपने रचनात्मकता का परिचय देते हुए रक्त दान के महत्व जैसे वजन का नियंत्रित रहना, हृदय का स्वस्थ बने रहना, लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण तथा कैंसर का जोखिम कम होना आदि को अपने नाट्य मंचन के द्वारा अभिव्यक्त किया गया। छात्राओं द्वारा विभिन्न कलात्मक पोस्टरों के माध्यम से यह भी बताया गया कि किसे रक्त दान करना चाहिए और किसे नही करना चाहिए। उक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नारायणी साहू की अध्यक्षता एवं कार्यक्रम के सचिव श्रीमती अर्चना खरसन एवं श्रीमती तरूण खुंटे के नेतृत्व मे किया गया।