दुर्ग , जून 2022/ चंदूलाल चंद्राकर स्मृति शासकीय चिकित्सालय में आज ओपीडी आरंभ हो गया। इस शासकीय अस्पताल में विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा जांच की निःशुल्क सुविधा मरीजों को मिल सकेगी। आज यहां पहले दिन 31 मरीज आये। इस संबंध में जानकारी देते हुए अस्पताल के डीन डा. प्रदीप कुमार पात्रा ने बताया कि आज सबसे ज्यादा मेडिसीन में मरीज आये। इसके अलावा ईएनटी, आई, गायनिक, आर्थाेपैडिक और स्किन के मरीजों ने अपना इलाज कराया। डा. पात्रा ने बताया कि मरीजों के परिजनों में काफी खुशी देखी गई। डा. पात्रा ने बताया कि अभी अस्पताल में मेडिसीन, अस्थि रोग, नेत्र रोग, कान नाक गला आदि में ओपीडी आरंभ हुआ है। शीघ्र ही अन्य विशेषज्ञों की नियुक्ति के साथ ही सर्जरी की सुविधा भी अस्पताल में उपलब्ध हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि आज डा. विष्णु दत्त संचालक चिकित्सा शिक्षा के साथ ही डीन डा. पात्रा एवं अस्पताल अधीक्षक डा. अतुल मनोहर देशकर ने भी चिकित्सालय का निरीक्षण किया और मरीजों के परिजनों से मिले। ओपीडी में आये मरीजों के परिजनों ने उन्हें बताया कि हमें बहुत अच्छा लग रहा है। अब आसपास के मरीजों को भी अच्छा इलाज मिल जाएगा। प्राइवेट हास्पिटल में इलाज में काफी खर्च आ जाता है। यहां विशेषज्ञ डाक्टर हैं। मरीजों से अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों ने भी चर्चा की। मरीजों ने बताया कि डाक्टर ने हमें पर्याप्त समय दिया। सीसीएम के सरकारी अस्पताल बन जाने से हम लोग बहुत खुश हैं। सरकार का यह निर्णय सबके लिए बहुत उपयोगी हैं। उल्लेखनीय है कि सीसीएम में विशेषज्ञ डाक्टरों की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य अधोसंरचना में भी काफी काम किया गया है जिससे अस्पताल हाइटेक रूप से हेल्थ की बढ़िया सुविधाएं देने तैयार हैं। उल्लेखनीय यह भी है कि दुर्ग जिले में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर बड़ा काम हुआ है। जिला अस्पताल को अपडेट किया गया है। स्वास्थ्य केंद्रों में भी स्पेशलिस्ट डाक्टरों की नियुक्ति की गई है। संस्थागत प्रसव के क्षेत्र में ब्लाक लेवल पर भी बढ़िया काम हुआ है और लोगों को सीजेरियन डिलीवरी के लिए भटकना नहीं पड़ रहा। जिला अस्पताल के बाद सीसीएम में भी इलाज की मजबूत अधोसंरचना खड़ी हो जाने से लोगों को बढ़िया स्वास्थ्य सुविधाएं निःशुल्क मिल पा रही हैं।
संबंधित खबरें
कमिश्नर डॉ अलंग एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का करेंगे निरीक्षण
अम्बिकापुर 27 मार्च 2023/ सरगुजा संभाग के कमिश्नर डॉ संजय कुमार अलंग 5 अप्रैल 2023 को प्रातः 11ः00 बजे से एसडीएम कार्यालय एवं तहसील कार्यालय अम्बिकापुर का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12ः00 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेंगे। डॉ अलंग 6 अप्रैल 2023 को संभागायुक्त कार्यालय में कार्यालयीन एवं न्यायालयीन […]
रोजगार कार्यालय कोनी में प्लेसमेंट कैंप आज, 72 पदों पर होगी भर्ती
बिलासपुर, 20 मई 2025/sns/- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोनी में आज 20 मई 2025 को सवेरे 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। कैंप में 2 निजी कम्पनियों द्वारा सेल्स मैनेजर, सेल्स एक्जिक्यूटिव, एकाउण्टेंट, टेलीकॉलिंग, मशीन ऑपरेटर-प्लास्टिक प्रोसेसिंग के 72 पदों पर भर्ती की जाएगी। रोजगार […]
विश्व दिव्यांग दिवस पर बीआरसी खरसिया में हुआ विविध कार्यक्रम
रायगढ़, दिसम्बर 2022/ विश्व दिव्यांग दिवस पर आज बीआरसी कार्यालय खरसिया में विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन किया गया। विकासखंड खरसिया के विभिन्न शालाओं में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिए। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के खेलकूद एवं स्पर्धा का आयोजन विकासखंड स्रोत केंद्र खरसिया में किया गया। […]


