महासमुंद , जून 2022/ छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व महासमुंद विधायक श्री विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने आज शनिवार को वन विद्यालय परिसर में ऑल इंडिया ओपन फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट 2022 का दीप प्रज्जवलित कर शुभांरभ किया। पांच दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के साथ ही अन्य राज्यों के करीब 250 खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया है।आज शनिवार की सुबह वन विद्यालय के सभागार में ऑल इंडिया ओपन फीडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट का शुभांरभ समारोह आयोजित था। कार्यक्रम में बतौर अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल ने की। विशेष अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपुत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस. आलोक मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने महासमुंद में पहली बार आयोजित हो रहे इस तरह की प्रतियोगिता के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार खेलों के विकास एवं खिलाड़ियों के भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए अनेकों कदम उठा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य में उपलब्ध खेल अधोसंरचनाओं के रख-रखाव तथा आवासीय खेल अकादमियों के संचालन के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण का गठन किया है। प्राधिकरण के माध्यम से राज्य भर में खेलों का विकास किया जा रहा है। राज्य के खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि वन विभाग के खेल मैदान में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक का निर्माण होना है। इसके लिए भी तैयारी की जा रही है। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने चेस को दिमाग का खेल बताते हुए कहा कि इसमें दिमाग का उचित प्रयोग होता है। उन्होंने खिलाड़ियों से बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने क्षेत्र, जिला व राज्य का नाम रोशन करने का आव्हान किया। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने कहा कि इस तरह का आयोजन जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में शामिल होना ही उनकी पहली जीत की ओर कदम है। चेस को मानसिक तनाव से मुक्ति दिलाने वाला खेल बताते हुए कलेक्टर ने कहा कि आने वाले दिनों में युवाओं के लिए इसी तरह अन्य प्रतियोगिता आयोजित करने की प्लानिंग की जा रही है। वनमण्डलाधिकारी श्री राजपूत ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि पांच दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए हरसंभव व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त श्री आयुक्त एलआर कुर्रे, सहायक संचालक श्रीएम.जे.सतीश नायर, जिला खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे, एसडीओ यूआर बसंत, सहायक परियोजना अधिकारी श्री रेखराज शर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य शतरंज संघ के सचिव श्री हेमंत खुंटे, चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री डी.एन. साहू, श्री एस. नागेंद्र राव, श्री संजय श्रीवास्तव सहित पप्रदेश एवं अन्य राज्यों से आए हुए खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।आज के खेले गए प्रथम चक्र के मैच में सभी अंतर्राष्ट्रीयष वरीयता प्राप्त खिलाडियों ने अपनी-अपनी बाजी आसानी से जीत ली। स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के शीर्ष वरीयता प्राप्त रेलवे के खिलाड़ी विनोद शर्मा, छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ शतरंज खिलाड़ी शेख इदु, बिहार के कुमार गौरव के स्पर्धा में भाग लेने से मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है । वहीं स्पर्धा में छत्तीसगढ़ की सब जूनियर खिलाड़ी राशि वरूणकर व यशद बाम्बेश्वर जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के होने से महासमुंद ट्रॉफी का खिताब पर कब्जा जमाना आसान नहीं होगा। कल खेले जाने वाले मैच में काफी उलटफेर की संभावना होगी। महासमुंद ऑल इंडिया फिडे रेटिंग टूर्नामेंट में सबसे कम 5 साल के तुषार यादव एवं 81 साल के उम्रदराज श्री आर. के गुप्ता भी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।
संबंधित खबरें
President Mrs. Droupadi Murmu visited the Mahant Ghasidas Memorial Museum in Raipur
. The Minister of Culture, Mr. Amarjeet Bhagat, accorded a warm welcome to President Mrs. Droupadi Murmu. The President came face-to-face with the archaeological splendor of Chhattisgarh in the museum and observed the ancient and collectible items concerned with the historical background of the place. She observed prehistoric stone tools, ancient sculptures, inscriptions, copper plates, and coins recovered […]
मुख्यमंत्री ने तेलघानी नाके के समीप रेलवे अंडरब्रिज का किया लोकार्पण
समता कॉलोनी, अग्रसेन चौक से गुढ़ियारी, रामनगर, हीरापुर आवागमन हुआ सुविधाजनक मुख्यमंत्री पर पुष्प वर्षा कर रामनगर के निवासियों ने आभार जताया इस अंडर ब्रिज के शुरू हो जाने से समता कॉलोनी, अग्रसेन चौक से गुढ़ियारी रामनगर, हीरापुर आने-जाने वालों को सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध होगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित इस अंडर ब्रिज […]
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सीतापुर,मैनपाट एवं बतौली में प्रवेश हेतु 25 जून तक कर सकते हैं आवेदन
अम्बिकापुर, 24 जून 2025/sns/- शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सीतापुर, मैनपाट एवं बतौली में विभिन्न ट्रेड में दाखिले हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। इच्छुक अभ्यर्थी 25 जून 2025 रात्रि 11ः59 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक केवल वेबसाइट cgiti.admission.nic.in के माध्यम से ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण […]