कवर्धा, जून 2022। जनसंर्पक विभाग द्वारा संचालित कला जत्था की टीम जिले के अंतिम छोर के बसे गांवों में पहुंचकर अपने कलाओं के मंचन से शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों को अवगत करा रहें हैं। जिले के 60 गांवों में आस्था कला मंच कबीरधाम और लोक धारा छत्तीसगढ़ी लोक कला समिति दुर्ग ने प्रस्तुतिकरण कर लोकहितैषी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। ग्रामीणों ने उत्साह के साथ कलाओं के मंचन को देखा और समझा। साथ ही योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। कला जत्था की टीम ने शासन की योजना से संबंधित पत्रिका का भी निःशुल्क वितरण गांव में किया।
विकासखंड पंडरिया में बज कनेक्ट कला जत्था की टीम 30 गांवों में अपनी कला का मंचन कर शासन की योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराएंगे। कला जत्था की टीम द्वारा 6 जून 2022 से पंडरिया विकासखंड के गांवों में प्रस्तुतीकरण देंगे। टीम द्वारा 6 जून को ग्राम दामापुर, कोदवा (गोबर्रा), सैहामालगी, 7 जून को कुंडा, पेण्ड्री, जंगलपुर, 8 जून को मोहगांव, रैतापारा, अंधियारखोर, 9 जून को महली, पौनी-पुसेरा, नवागांव, 10 जून को भगतपुर, कोलेगांव, धनेली, 11 जून को रूसे सोढ़ा, कुंआमालगी, 12 जून को खैरझिटी, पाढ़ी, देवसरा, 13 जून को किशुनगढ़, बाघामुड़ा, कापादाह, 14 जून को कामठी, मुनमुना, कोदवा, 15 जून को कुकदूर, नेऊर और बदना में कला जत्था टीम द्वारा प्रस्तुतीकरण दी जाएगी।
समाचार क्रमांक-466/गुलाब डडसेना/निखलेश फोटो/01
तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार के लिए 16 जून तक आवेदन आमंत्रित
कवर्धा, जून 2022। भारत सरकार युवा कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा नेशनल एडवेंचर आवार्ड तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार के लिए पात्रता रखने वाले प्रतिभागियों से 16 जून 2022 तक ऑनलाईन वेबसाइट पर आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा। ऑफलाइन आवेदन करने पर निरस्त की जाएगी।
समाचार क्रमांक-467/गुलाब डडसेना/निखलेश फोटो/01-02
अतिथि शिक्षकों के आवेदन आमंत्रित
कवर्धा, जून 2022। कबीरधाम जिला अंतर्गत जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति कबीरधाम के अधिनस्थ संचालित शाला एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय तरेगांव जंगल में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अस्थायी रूप से हिन्दी, अंग्रेजी सी.बी.एस.ई. पैटर्न पर शाला संचालन के लिए निर्धारित मानदेय पर अतिथि शिक्षक टी.जी.टी. एवं अन्य पद की पूर्ति के लिए 8 जून 2022 को अपरान्ह 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। 10 जून 2022 को सबेरे 11 बजे से आवेदनकर्ता अभ्यर्थियों का वॉक इन इंटरव्यू कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कबीरधाम प्रथम तल कलेक्ट्रोरेट कबीरधाम में आमंत्रित किए गए है। अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट में अवलोकन कर सकते है।