छत्तीसगढ़

शासन की योजनाओं को गांवों में कला जत्था के जरिए पहुंचाया जा रहा

कवर्धा, मई 2022। शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं को जिले के वनांचल क्षेत्र में रहने वाले निवासियों तक पहुंचाने के लिए जनसंपर्क विभाग द्वारा कला जत्था के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कला जत्था की टीम द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से संबंधित जानकारी को आम नागरिकों के बीच पहुंचाने के लिए स्थानीय कलाओं का मंचन किया जा रहा है। जिससे जमीनी स्तर पर रहने वाली जनसामान्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ ले सके। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखंडों के चिन्हाकिंत बड़े साप्ताहिक बाजार तथा ग्राम पंचायतों में पहुंचकर कला जत्था की टीम राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत कर रही है। जिले के सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री गुलाब डड़सेना ने बताया कि 23 मई 2022 को विकासखंड बोड़ला के ग्राम बहनाखोदरा, शीतलपानी और लूप में कला जत्था के द्वारा रोचक प्रस्तुतिकरण किया गया। इसी तरह विकासखंड सहसपुर लोहारा के ग्राम बिडोरा, सिल्हाटी और भिंभौरी में ग्रामीणों के बीच कला का प्रदर्शन कर योजनाओं के बारे में प्रचार प्रसार किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य जनसामान्य के बीच योजनाओं की जानकारी सरल और सुलभ रूप से पहुंचाना है। इसके साथ ही जनसंर्पक विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रकाशित पत्रिका का भी वितरण जनसामान्य को निःशुल्क वितरण किया गया।
जिले के विकासखंडों के ग्रामों में आस्था कला मंच कबीरधाम और लोक धारा छत्तीसगढी लोक कला समिति दुर्ग द्वारा प्रस्तुतिकरण दी जाएगी। आस्था कला मंच द्वारा 24 मई को विकासखंड बोड़ला के ग्राम घोंघा, राजानवांगांव और छपरी में प्रस्तुतिकरण दी जाएगी। इसी प्रकार 25 मई को खैरबना कला, जेवड़न कला और बेंदरची, 26 मई को बैरख चिल्फी, राजाढ़ार, 27 मई को बोदा, तरेगांव जंगल, छुही, 28 मई को शंभूपीपर, बोक्करखार, ढोलबज्जा, 29 मई को तितरी, झलमला, मुढवाही, 30 मई को चमारी, सरईपतेरा, रेंगाखार कला, 31 मई को कबराटोला, मड़मड़ा, छांटा और 1 जून को ग्राम कुकरापानी दलदली, बैजलपुर में आस्था कला मंच के नर्तकों व कलाकारों के द्वारा शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार रोचक ढंग से किया जाएगा।
इसी प्रकार लोक धारा छत्तीसगढ़ लोक कला समिति दुर्ग द्वारा 24 मई को विकासखंड सहसपुर लोहारा के ग्राम रणवीरपुर, गौरमाटी, बिरेन्द्र नगर, 25 मई को विकासखंड कवर्धा के ग्राम दशरंगपुर, पनेका, इंदौरी, 26 मई को विकासखंड सहसपुर लोहारा के ग्राम गैंदपुर, ग. खमरिया, गोछिया, 27 मई को विकासखंड कवर्धा के ग्राम उडिया कला, बाजार चारभाठा, सेमरिया, 28 मई को बम्हनी, सोनबरसा, डेहरी, 29 मई को चचेड़ी, कोसमंदा, गुढ़ा, 30 मई को नेवारी, बरबसपुर, रबेली, 31 मई को विकासखंड सहसपुर लोहारा के ग्राम टाटीकसा, राजपुर, गांगीबहरा, 1 जून को ग्राम दनिया, मड़मड़ा और नवागांव (गुलालपुर) में कला जत्था द्वारा प्रस्तुतिकरण दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *