धमतरी, 11 मई 2022/ कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज सुबह जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण विभिन्न वार्डों का मुआयना किया तथा अस्पताल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए। पिछले निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किए जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की तथा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। आज सुबह 11.30 बजे कलेक्टर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर उन्होंने पंजीयन काउण्टर में लोगों की भीड़ देखकर एक अतिरिक्त पंजीयन काउण्टर खुलवाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही कक्ष में अनावश्यक रूप से रखी अलमारियों व अन्य निष्प्रयोज्य सामग्रियों को हटाकर उनका अपलेखन करने के निर्देश दिए। पृथक पंजीयन काउंटर खुल जाने से भीड़ में भी कमी लाई जाने की बात कही। इसके उपरांत उन्होंने जनरल वार्ड, अंतःरोगी विभाग, आयुष विभाग, एसएनसीयू सहित विभिन्न कक्षों का सघन निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनरल वार्ड के सामने खिड़की पर पान-गुटखा की पीक के निशान देखकर कलेक्टर काफी नाराज हुए। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बाद भी अस्पताल परिसर में गंदगी फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई नहीं किया जाना बेहद आश्चर्यजनक है। इसी तरह एक्सरे कक्ष के सामने मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए बनाए गए वेटिंग हाल में टी.वी., पंखे बंद पाए जाने पर भी उन्हें तत्काल चालू करवाने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा कलेक्टर ने नवीन शेड निर्माण, किचन निर्माण तथा जचकी वार्ड का नवीनीकरण गुणवत्तापूर्वक करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने हरहाल में नागरिक सुविधाओं में गुणवत्तापूर्ण विस्तार के लिए निर्देशित करते हुए सभी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त श्री मनीष मिश्रा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. यूएल कौशिक सहित श्री थापा, डीपीएम श्री राजीव बघेल उपस्थित थे।
संबंधित खबरें
5386 फ्रंट लाईन वर्कर एवं 10602 हेल्थ केयर वर्करों को लगेगा एहतियाती खुराक अब तक 3095 को लगा टीका
अम्बिकापुर 15 जनवरी 2022/ कोविड-19 से बचाव के लिए 10 जनवरी से शुरू हुए कोरोनारोधी टीकाकरण के एहतियाती खुराक जिले के 5386 हेल्थ केयर वर्कर, 10602 फ्रंटलाईन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक के हितग्राहियों को लगाई जाएगी। 14 जनवरी तक 3095 लोगों को एहतियाती खुराक लग चुका है। इसमें 1588 हेल्थ केयर वर्कर, 488 […]
परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र धरमपुरा में 17 दिसम्बर को होगी नवीन सत्र की प्राक्चयन परीक्षा
प्राक्चयन परीक्षा हेतु 15 दिसम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रितजगदलपुर, दिसंबर 2023/ राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के स्नातक उत्तीर्ण कर चुके (छत्तीसगढ़ के मूल निवासी एवं परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम) अभ्यर्थियों के लिए युवा उत्थान योजना के अन्तर्गत आयोजित सत्र 2023-24 में जगदलपुर स्थित […]
कामधेनु विश्वविद्यालय में हिंदी दिवस के अवसर पर हमर पशुधन पत्रिका के प्रकाशन का संकल्प
दुर्ग, सितम्बर 2022/ आज हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय द्वारा निर्णय लिया गया है कि विश्वविद्यालय द्वारा एक विस्तार पत्रिका का प्रकाशन किया जाएगा ।जिसमें पशुओं की विभिन्न बीमारियों, उनके उपचार, रोकथाम तथा पशुपालन के विभिन्न आयामों पर ज्ञानवर्धक सामग्रियों का प्रकाशन किया जाएगा। यह पत्रिका प्रत्येक 6 माह […]