मुंगेली 20 अप्रैल 2022// जिले के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बंधवा लोरमी में शिक्षा सत्र 2022-23 में कक्षा 06वीं में प्रवेश हेतु चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी की गई है। चयनित विद्यार्थी आवश्यक दस्तावेज के साथ 30 अप्रैल तक प्रवेश ले सकते हैं। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बंधवा लोरमी में 30 बालक एवं 30 बालिका कुल 60 विद्यार्थियों को कक्षा 06वीं में प्रवेश देने के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा उपरांत विद्यार्थियों की चयन एवं प्रतिक्षा सूची जारी की गई है। जिसे विद्यालय के सूचना पटल एवं विद्यालय के वेबसाईट emrsbandhwa.in में देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को 30 अप्रैल 2022 तक प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश के समय आवश्यक दस्तावेज के रूप में कक्षा 05वीं की अंकसूची, शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र, छ.ग. का मूल निवास प्रमाण पत्र, अनुसूचित जनजाति का स्थायी जाति प्रमाण पत्र और आधार कार्ड की छायाप्रति लाना अनिवार्य होगा। जिला चिकित्सालय बोर्ड का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्रवेश के 15 दिन के अंदर उपलब्ध कराना होगा। सभी प्रमाण पत्रों की मूल एवं सत्यापित प्रति लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि नियत तिथि तक चयनित विद्यार्थियों द्वारा प्रवेश नहीं लिया जाता है, तो प्रतीक्षा सूची में नामांकित विद्यार्थियों को क्रमानुसार प्रवेश दिया जायेगा।
संबंधित खबरें
मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों को 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू ने आरईएस, प्रधानमंत्री आवास योजना और पंचायत संचालनालय के कार्यों की समीक्षा की प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माणाधीन आवासों को तेजी से पूर्ण करने कहा रायपुर. 12 मई 2023. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू ने आज […]
नाम वापसी के बाद पंच-सरपंच के 10 उम्मीदवार मैदान में 66 पद पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति
अम्बिकापुर/ जनवरी 2022/ त्रि स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन हेतु नाम वापसी के अंतिम तिथि 6 जनवरी 2022 को जिले में पंच एवं सरपंच के कुल 10 उम्मीदवार के द्वारा निर्वाचन लड़ा जाएगा वहीं पंच एवं सरपंच के 66 पदों पर एक अभ्यर्थी चुनाव मैदान में होने के कारण निर्विरोध की स्थिति बनी है। उप जिला […]
केंद्रीय विद्यालय में 23 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन
जगदलपुर 19 जनवरी 2024/ केंद्रीय विद्यालय जगदलपुर परिसर में 23 जनवरी को मध्यान्ह 12 बजे से केंद्रीय विद्यालय जगदलपुर और जवाहर नवोदय विद्यालय जगदलपुर तथा जिले में स्थित छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं सीबीएसई के अन्य 16 विद्यालयों के कक्षा नवमी से बारहवीं के कुल 100 विद्यार्थियों के मध्य परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम अंतर्गत चित्रकला […]