रायगढ़ मार्च 2022/ कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देशानुसार व सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी के मार्गदर्शन में जिले के 9 विकासखंडों में मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना का सुचारू रूप से संचालन हेतु 24 गाडिय़ां प्रदाय की गयी है इस योजनान्तर्गत अप्रैल 2021 में कुल 23 हाट-बाजार संचालित थे। जिसे बढ़ाकर वर्तमान में कुल 141 हाट-बाजारों का संचालन किया जा रहा है जिससे जिले के सभी हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिल सके और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किया जा सके। मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना का मुख्य उद्देश्य है कि जन-जन तक स्वास्थ्य सुविधा को पहुंचाना। मोबाइल मेडिकल यूनिट सर्व सुविधायुक्त एक चलता फिरता अस्पताल है जिसमें रक्तचाप, मधुमेह, सिकलसेल, एनीमिया, हिमोग्लोबिन, मलेरिया, टायफाइड जैसी बीमारियों के साथ ही उनका इलाज किया जाता हैं। मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना संचालन से जनता को घर के आसपास ही दैनिक दिनचर्या के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ भी मिल रहा है जिससे प्रारंभिक स्थिति में ही बीमारियों की जांच कर त्वरित उपचार व छोटे-छोटे स्वास्थ्य समस्याओं का निराकरण कर गंभीर अवस्था/स्थिति तक पहुंचने से बचाया जा रहा है, मरीजों अस्पताल जाने की आवश्यकता भी नहीं होती है तथा गैर संचारी रोगों से होने वाली मृत्यु दर में निश्चित रूप से कमी आयेगी जो इस योजना की बड़ी उपलब्धि होगी इस योजना के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट में एक चिकित्सा अधिकारी, एक पुरूष चिकित्सा अधिकारी, एक एएनएम के साथ लैब टेक्नीशियन, एक फार्मासिस्ट एक वाहन चालक साथ रहते है जो आपके द्वार तक स्वास्थ्य सुविधा की मुहैया कराते है। कोरोना महामारी में भी रायगढ़ जिले सभी विकासखंडो में गर्भवती महिला, गंभीर मरीज, बुजुर्ग व्यक्ति और बच्चों के लिये यह वरदान की तरह साबित हुआ है। स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हृदय संबंधी, किडनी संबंधी, नि:शुल्क जांच व काउन्सलिंग किया जा रहा है। सभी विकासखंड में हाट-बाजार संचालित होने से 2 दिन पहले मुनादी किया जाता है। जिससे चिकित्सा और चिकित्सक दोनों ही आपके द्वार तक पहुंच कर आपको चिकित्सा लाभ दे रहे है।
संबंधित खबरें
सामान्य प्रेक्षक श्री मुकेश कुमार ने डोंगरगांव एवं खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
राजनांदगांव, अक्टूबर 2023। विधानसभा क्षेत्र डोंगरगांव एवं खुज्जी के सामान्य निर्वाचन प्रेक्षक श्री मुकेश कुमार ने डोंगरगांव के स्ट्रांग रूम एवं डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। सामान्य निर्वाचन प्रेक्षक श्री मुकेश कुमार ने डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 186 आरी, 187 आरी, 189 डोंगरगांव, 190 डोंगरगांव, 192 डोंगरगांव, 195 […]
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 150 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में, 15 जनवरी को इंद्रप्रस्थ स्टेडियम मानपुर में आयोजित होगा विवाह कार्यक्रम
मोहला, 14 जनवरी 2025/sns/- जिला प्रशासन एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 15 जनवरी को सुबह 11:30 बजे से इंद्रप्रस्थ स्टेडियम मानपुर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। योजना अंतर्गत 150 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे।
सीआरसी राजनांदगांव में हुआ सीआरई भारतीय पुनर्वास परिषद कार्यक्रम का आयोजन
राजनांदगांव, सितम्बर 2022। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के आरसीआई के प्रोफेश्नल के लिए राष्ट्रीय संस्थान के अंतर्गत संचालित समेकित क्षेत्रीय केन्द्र राजनांदगांव द्वारा 20 एवं 21 सितम्बर 2022 तक सीआरसी राजनांदगांव में भारतीय पुनर्वास परिषद के नियमानुसार ऑनलाईन दो दिवसीय श्रवण दोष की शीघ्र पहचान और हस्तक्षेप, सीआरई कार्यक्रम का आयोजन किया […]