जगदलपुर मार्च 2022/ विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर संभाग जगदलपुर द्वारा मेडिकल काॅलेज कांकेर एवं डिमरापाल जगदलपुर के रिक्त तृतीय श्रेणी के सीनियर टेक्नीशियन मैकेनिकल, सीनियर टेक्नीशियन इलेक्ट्रीकल, सीनियर टेक्नीशियन इलेक्ट्रॉनिक्स, सीनियर टेक्नीशियन रेफ्रिजरेशन, डायटिशीयन, स्टुअर्ड, स्टेटैशियन और टेक्नीशियन, सुपरवाईजर, लैब तकनीशियन के पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा की तिथि में संशोधन करते हुए आगामी 27 मार्च को परीक्षा आयोजित की गई है। इसमें परीक्षा केन्द्र 101 शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज जगदलपुर में सीनियर टेक्नीशियन मैकेनिकल, सीनियर टेक्नीशियन इलेक्ट्रीकल, सीनियर टेक्नीशियन इलेक्ट्रॉनिक्स, सीनियर टेक्नीशियन रेफ्रिजरेशन, डायटिशीयन, स्टुअर्ड, स्टेटैशियन और परीक्षा केन्द्र क्रमांक 102 शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल धरमपुरा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स कैम्पस जगदलपुर में टेक्नीशियन, सुपरवाईजर, लैब तक्नीशियन की भर्ती परीक्षा होगी। परीक्षा समय 11.45 से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित है।
उक्त पदों के अतिरिक्त मेडिकल कॉलेज के संबंधित अन्य शेष पदों पर भर्ती परीक्षा पूर्व में जारी तिथि के अनुसार यथावत 13 मार्च को समय 11.45 से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित है।