मुंगेली 11 फरवरी 2022// जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दशरथ सिंह राजपूत ने कल 10 फरवरी को लोरमी विकासखण्ड के ग्राम बंधवा में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, ग्राम लालपुर स्थित हायर सेकेण्डरी स्कूल और झाफल स्थित हायर सेकेण्डरी स्कूल तथा विकासखण्ड पथरिया के ग्राम पड़ियाइन में संचालित हायर सेकेण्डरी स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति, दर्ज संख्या, अध्ययन-अध्यापन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के स्कूली एवं शाला त्यागी बच्चों को की गई टीकाकरण के बारे में जानकारी प्राप्त की।
