बलौदाबाजार, फरवरी 2022/कलेक्टर डोमन सिंह ने आज मुख्यालय स्थित जिला हॉस्पिटल एवं प्रस्तावित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम के लिए चयनित स्कूल पं. चक्रपाणि शुक्ल शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरन उन्होंने जिला हॉस्पिटल में के विभिन्न वार्डो,कक्षो, लैब,ब्लड बैंक,मेडिकल स्टोर्स का अवलोकन किया। साथ ही भर्ती हुए मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से निमार्णधीन कोविड जांच हेतु आरटीपीसीआर वायरोलॉजी लैब का अवलोकन किया। साथ ही इसे शीघ्र ही पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों दिए गए है। अवलोकन के दौरान हॉस्पिटल की साफ सफाई को लेकर कलेक्टर श्री सिंह ने हॉस्पिटल प्रशासन खूब प्रशंसा की। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ राजेश अवस्थी एवं सीएचएमओ डॉ खेमराज सोनवानी हॉस्पिटल प्रबंधक डॉ स्वाती यदु उपस्थित रहे। इसी तरह उन्होंने प्रस्तावित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम के लिए चयनित स्कूल पं. चक्रपाणि शुक्ल शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को शीघ्र ही कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए है। साथ ही स्कूल परिसर में मिट्टी डाल कर घास लगाने के निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होंने पूरे स्कूल परिसर का अवलोकन कर जायजा लिया। लोक निर्माण विभाग की ओर से उपस्थित आर्किटेक्चर ने स्कूल में होने वाले जरूरी बदलाव एवं सुधार कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी कलेक्टर को दिया। इस अवसर दौरान बलौदाबाजार एसडीएम प्रतिष्ठा ममगाईं,जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव,लोक निर्माण विभाग ईई वर्मा,सब इंजीनियर विभाकर जोशी उपस्थित थे। गौरतलब है कि हिंदी माध्यम स्वामी आत्मानंद विद्यालय के खुलने से भाषा की प्रतिस्पर्धा में कमी आएगी एवं साथ ही हिंदी भाषा की प्राचीन गौरव लौटाने में मदद मिल सकेगा। इस विद्यालय को अंग्रेजी माध्यम के समान ही हर जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। बैठक व्यवस्था से लेकर ब्लैकबोर्ड आदि सुविधाएं पूरी तरह से आधुनिक होगा।
संबंधित खबरें
रेंगाखार से नागवाही सड़क निर्माण नवीनीकरण कार्य के लिए प्रस्तावित
कवर्धा, अगस्त 2022। कार्यपालन अभियंता सह सदस्य सचिव परियोजना क्रियान्वयन ईकाई कवर्धा श्री दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा पी.एम.जी.एस.वाय-1 में निर्मित सड़क रेंगाखार से नागवाही का निर्माण वर्ष 2012-13 में हुआ था। उन्होंने बताया कि सड़क की कार्यपूर्णता 30 जून 2014 है। सड़क वर्तमान में संधारण अवधि समाप्त हो […]
मुख्यमंत्री ने सरायपाली में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से की भेंट-मुलाकात
विभिन्न सामाजिक भवन के निर्माण के लिए 1.16 करोड़ रूपए की मंजूरी रायपुर, 07 दिसम्बर 2022/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज संध्या महासमुंद जिले के विकासखण्ड सरायपाली में विभिन्न समाज एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मण्डल से भेंट-मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर एक-एक कर सभी समाज एवं संगठनों के प्रतिनिधियों से सामाजिक गतिविधियों […]
विधानसभा निर्वाचन की तैयारी प्रारंभ
10 जून से ईव्हीएम की कमिशनिंग वेबकास्टिंग के लिए कोटेशन आमंत्रित राजनांदगांव 26 मई 2023। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु जारी दिशा-निर्देश अनुसार ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच 10 जून से 28 जून 2023 तक ईसीआईएल के इंजीनियरों द्वारा की जाएगी। ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीनों की प्रथम […]