बलौदाबाजार / जनवरी 2022/भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार आज सँयुक्त जिला कार्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर डोमन सिंह ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गयी। कलेक्टर ने सभी को मतदाता दिवस की शपथ दिलाते हुए कहा कि ‘‘ हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता,संयुक्त कलेक्टर योगिता देवांगन, बजरंग दुबे,उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बंजारा समेत सभी विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रत्येक विधानसभा में एक बूथ लेवल एवं मतदाता जागरूकता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया है। पुरस्कृत हुए कर्मचारियों में विधानसभा बिलाईगढ़ अंतर्गत ग्राम सेंदुरस के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती धनेश्वरी अनंत कसडोल अंतर्गत ग्राम बम्हनी के सहायक शिक्षक विजय कुमार पैंकरा,बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम सलौनी के मुकेश कुमार यादव, भाटापारा अंतर्गत ग्राम सिंगारपुर के रोजगार सहायक श्रीमती अनिता देवांगन को सम्मानित किया गया है। इन्हें पुरुस्कार स्वरूप 5 हजार रूपए एवं प्रमाण पत्र प्रदान की जाएगी। स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के लिए लवन कॉलेज के सहायक प्राध्यापक अजय मिश्रा को सम्मानित किया गया है। उन्हें 7 हजार रुपये एवं प्रमाण पत्र दिया गया है। उसी तरह विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 के दौरान जुड़े नये मतदाताओं के राज्यस्तरीय लक्की ड्रा प्रतियोगिता में जिले के बिलाईगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम ब्रम्हनपुरी निवासी अविनाश कुमार खटकर को कारावा सारेगामा रेडिओ एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया है। उक्त पुरुस्कार की राशि सम्बंधित के खाते में जमा की गयी है। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 18 से 19 वर्ष के 23 हजार 667 नये मतदाता के नाम जोड़े गये हैं। जिसमें विधानसभा बिलाईगढ़ में 7 हजार 232, कसडोल में 7 हजार 74, बलौदाबाजार में 4 हजार 873 एवं भाटापारा में 4 हजार 488 मतदाता शामिल हैं। इसी तरह जिलें में कुल 11 लाख 53 हजार 309 मतदाता है। जिसमे 5 लाख 78 हजार 695पुरुष एवं 5 लाख 74 हजार 602 महिला मतदाता शामिल है।
संबंधित खबरें
सीएसवीटीयू में बनाया जाएगा सेंटर आफ एक्सीलेंस, 15 करोड़ की लागत से बनने वाली यूनिट में स्टार्टअप इकाइयों के प्रमोशन की होगी सुविधा-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की घोषणा
सीएसवीटीयू में बनाया जाएगा सेंटर आफ एक्सीलेंस, 15 करोड़ की लागत से बनने वाली यूनिट में स्टार्टअप इकाइयों के प्रमोशन की होगी सुविधा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दुर्ग संभाग में युवाओं से भेंट मुलाकात के दौरान की बड़ी घोषणा छात्रावास में रहने वाले छात्रों पर केंद्र सरकार यदि जीएसटी वापस नहीं लेती है तो […]
पूर्ण भराव की स्थिति में घुनघुट्टा बांध के गेट खुलने से पूर्व आमजनों हेतु सूचना जारी
अम्बिकापुर 01 अगस्त 2024/sns/- श्याम नहर उप संभाग क्रमांक 02 के अनुविभागीय अधिकारी ने आमजनों को सूचित करते हुए बताया है कि श्याम घुनघुट्टा जलाशय का जल ग्रहण क्षेत्र भारी वर्षा के कारण पूर्ण भराव की स्थिति में कभी भी आ सकता है जिसके कारण जलाशय के गेट किसी भी समय खोले जा सकते है। […]
भौगोलिक विविधताओं के बीच रेडियो सबसे प्रभावी माध्यम- श्री विश्वभूषण हरिचंदन
राज्यपाल ने आकाशवाणी से गोण्डी बोली में समाचार बुलेटिन का किया शुभारंभरायपुर, 21 मई 2023/ राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने आज राजभवन से छत्तीसगढ़ के जनजातीय समुदाय की प्रमुख बोली गोण्डी में साप्ताहिक समाचार बुलेटिन का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भौगोलिक विविधताओं वाले छत्तीसगढ़ राज्य में रेडियो सबसे प्रभावी माध्यम […]