छत्तीसगढ़

कोविड संक्रमण रोकने जन जागरूकता में जुटे हैं एन.जी.ओ.

रायपुर। शत प्रतिशत टीकाकरण, होम आईसोलेशन के दौरान प्रशासन से संपर्क कर संपूर्ण सहायता प्राप्त करने एवं कोविड अनुरूप व्यवहारों के पालन हेतु प्रेरित करने रायपुर का ‘कोविड अवेंजर्स’ग्रुप राजधानी में जन-जागरूकता अभियान चला रहा है। नगर की 20 से अधिक स्वयंसेवी सस्थाओं के वालंटियर्स इस अभियान में जुटे हैं। आज सुबह से शहर के शास्त्री बाजार, गोल बाजार एवं घड़ी चौक क्षेत्र में लोगों को मास्क लगाने, नियमित दूरी के पालन, हाथों को नियमित धोने एवं टीकाकरण हेतु प्रेरित करने जागरूकता अभियान का संचालन किया।
अवेंजर्स ग्रुप द्वारा शहर के चौक-चौराहों, स्ट्रीट वेंडर्स, सहित सार्वजनिक स्थलों पर अभियान निरंतर संचालित कर जरूरतमंदों को मास्क भी वितरित किया जा रहा है, साथ ही सर्दी, खासी, बुखार जैसे लक्षण महसूस होने पर तत्काल कोरोना जांच कराने हेतु भी प्रेरित किया जा रहा है। सभी को यह भी अवगत कराया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन से जानकारी छुपाने की बिल्कुल भी कोशिश न करें, क्योंकि प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों पर एफ.आई.आर. की कार्यवाही की जा रही। रिपोर्ट पॉजिटिव होने की दशा में होम आइसोलेशन पोर्टल के लिंक http://homeisolation.cgcovid19.in पद पर जाकर अपना पंजीयन कराएं एवं सभी मेडिकल सुविधाएं प्राप्त कर स्वास्थ्य लाभ लें। किसी भी आपातकालीन स्थिति या जानकारी हेतु रायपुर जिला प्रशासन के कोविड कंट्रोल रूम के दूरभाष- 07712445785, 7880100331, 7880100332 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *