उत्तर बस्तर कांकेर / जनवरी 2022ः- कलेक्टर श्री चंदन कुमार के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिले में संचालित शासकीय तथा अशासकीय हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में टीकाकरण दल द्वारा 15 से 18 आयु वर्ग के 24 हजार 698 विद्यार्थियों का कोविड-19 टीकाकरण किया गया है।
कोविड-19 टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए टीकाकरण दल द्वारा चिन्हांकित स्वास्थ्य केन्द्रों में भी नागरिकों को टीका लगवाया जा रहा है। विगत दिनों शासकीय, अशासकीय विद्यालयों के 15 से 18 आयु वर्ग के 24 हजार 698 छात्र-छात्राओं ने टीका लगवाया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.मिरे ने बताया कि कांकेर जिले में 45 हजार 902 टीकाकरण का लक्ष्य है, जिसे 09 जनवरी तक 53.81 प्रतिशत कोवैक्सीन का टीकाकरण किया गया है। विकासखण्ड अंतागढ़ मेें 2205 विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया। इसी प्रकार भानुप्रतापपुर में 2660, चारामा में 4255, दुर्गूकोंदल में 2196, कांकेर में 4259, कोयलीबेड़ा में 5330, नरहरपुर में 3793 विद्यार्थियो का टीकाकरण किया गया। छात्र-छात्राओं ने कोविड टीका लगवाकर टीकाकरण के प्रति भरोसा जताया है।
