जांजगीर-चांपा, जनवरी, 2022/ जिला दंडाधिकारी श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए जाने पर नगर पालिका चांपा के वार्ड क्रमांक 08, 09, 10 व 21, नगर पंचायत शिवरीनारायण के वार्ड क्रमांक 13, चन्द्रपुर के वार्ड क्रमांक 04, अकलतरा तहसील के ग्राम लिलवाडीह के वार्ड नंबर 13 और अमोरा के वार्ड नंबर 08 के चिंहाकित क्षेत्र को माईक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार कंटेन्मेंट जोन में अति आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति तथा अपरिहार्य, स्वास्थगत आपातकालीन परिस्थितियों को छोड़कर कंटेनमेंट जोन में आने-जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। कंटेनमेंट जोन के निवासी बिना अनुमति के अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकलेंगे। चिन्हांकित क्षेत्र पूर्णतः लाकडाउन रहेगा। क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकानें, आफिस एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक पूर्णतः बंद रहेंगे। वाहनों के आवागमन पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। अति आवश्यक होने पर पृथक से आदेश प्रसारित किया जाएगा। कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी संबंधित तहसीलदार को दी गयी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य निगरानी, सैंपल की जांच आदि की व्यवस्था की जाएगी। कानून-व्यवस्था, कंटेनमेंट जोन को सील करने एवं गश्त करने के लिए आवश्यक पुलिस व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कंटेनमेंट क्षेत्र में केवल एक प्रवेश एवं निकास द्वार की व्यवस्था हेतु पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता को दायित्व सौंपा गया है। स्वास्थ्य विभाग के एसओपी अनुसार पीपीई कीट, मास्क उपलब्ध करवाने, घरों का एक्टिव सर्विलांस, मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था की जिम्मेदारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दी गयी है।
संबंधित खबरें
जिला स्तरीय पेंशन प्रकरण निराकरण शिविर का आयोजन तीन और चार जनवरी को
कवर्धा दिसम्बर 2021। जिला कबीरधाम के अधीनस्थ शासकीय कार्यालयों से सेवानिवृŸा, मृत शासकीय कर्मचारियों के पेंषन प्रकरणों, परिवार पेंषन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंषन, दुर्ग श्री सुशील गजभिये के निर्देशन में आगामी तीन और चार जनवरी को दो दिवसीय जिला स्तरीय पेंषन प्रकरण निराकरण षिविर का […]
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत 15 दिसम्बर तक मंगाए गए हैं आवेदन
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन (पीएमएफएमई) योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र जगदलपुर द्वारा 15 दिसम्बर 2021 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिले के निवासी 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता में कक्षा 8वीं उत्तीर्ण निर्धारित है। एक परिवार से केवल […]
बच्चों में देशभक्ति की भावना जगाना गुरूजनों का दायित्व: शिक्षा मंत्री श्री अग्रवाल
पंडित शंकरानन्द झा मेमोरियल स्कूल के वार्षिकोत्सव में हुए शामिल स्कूल शिक्षा मंत्री रायपुर 06 फरवरी 2024/ स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल पंडित शंकरानन्द झा मेमोरियल स्कूल के 27वें वार्षिकोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने इस मौके पर स्कूली बच्चों को सम्बोधित करते हुए पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों में देश सेवा और राष्ट्रभक्ति की भावना […]