उत्तर बस्तर कांकेर / दिसम्बर 2021ः-राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला जेल कांकेर में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उइके एवं जेल अधीक्षक श्री खोमेश मण्डावी के मार्गदर्शन में बंदियों की हेपेटाइटिस बी एवं सी की स्क्रीनिंग जॉच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 95 बंदियों का परीक्षण किया गया।
उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में लैब टेक्निशियन मनीष सिंह ठाकुर, असिस्टेंट लैब टेक्निशियन विनय पटेल, जेल चिकित्साधिकारी डॉ. वैभव भास्कर, फार्मासिस्ट पुरूषोत्तम वर्मा एवं मुख्य प्रहरी का विशेष योगदान रहा।
