छत्तीसगढ़

श्रमिक के पुत्रियों हेतु 48 हजार रुपये वितरित

अम्बिकापुर , नवम्बर 2021/ श्रम पदाधिकारी अम्बिकापुर ने बताया है कि छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत द्वारा जिला आटो संद्य, सफाई कर्मचारी संद्य, मध्यान्ह रसोई संद्य, निर्माणी मजदूर संद्य के तत्वाधान में विगत दिवस श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। असंगठित कर्मकार की मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत श्रमिक के उत्तराधिकारी तहसील लखनपुर के ग्राम केवरी निवासी भगवान दास एवं सुभाषनगर की संगीता गुप्ता को एक-एक लाख रुपये प्रदान करने हेतु मंजुर किया गया था। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री निर्माण मजदूर एवं दिव्यांग योजना सहायता के तहत उदयपुर विकासखंड ग्राम देवटिकरा निवासी अंजू यादव सहित 3 श्रमिकों की पुत्रियां बीएससी में अध्ययनरत हैं। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि तहसील अम्बिकापुर के ग्राम कंचनपुर की हितग्राही को 45 हजार रुपये तथा तहसील उदयपुर के ग्राम सलका की धनकुंवर तथा तहसील अम्बिकापुर के ग्राम गंगापुर खुर्द के सुखनाथ को 48 हजार रुपये का चेक वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *