छत्तीसगढ़

जिले में अब तक 13 लाख क्विंटल से अधिक धान खरीदी

मुंगेली, 11 दिसम्बर 2025/sns/-शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी सुचारू रूप से पारदर्शिता के साथ जारी है। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत जिले के 66 समितियों के 105 खरीदी केन्द्रों में पंजीकृत 01 लाख 10 हजार किसानों से धान की खरीदी की जाएगी। अब तक जिले के 13 लाख 14 हजार 967 क्विंटल धान खरीदा जा चुका है, इसमें मोटा 07 लाख 69 हजार 972 क्विंटल, पतला 134 क्विंटल और सरना 05 लाख 44 हजार 860 क्विंटल शामिल है। वहीं किसानों को 296 करोड़ रूपए से अधिक का भुगतान किया जा चुका है। उपार्जन केन्द्रों से धान का उठाव लगातार जारी है। अब तक 01 लाख 71 हजार क्विंटल से अधिक का धान का उठाव किया जा चुका है।
कलेक्टर के निर्देशानुसार किसानों को बैंक में लाइन लगने की समस्या ना हो, उन्हें आसानी से भुगतान की सुविधा मिले। इसके लिए जिले के 27 हजार से अधिक किसानों को एटीएम कार्ड की सुविधा प्रदान की गई है एवं चेक बुक प्रदान किया गया है। सीसीबी नोडल श्री संतोष सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले के सभी 66 समितियों में माइक्रो एटीएम की व्यवस्था की गई है और किसानों को एटीएम के माध्यम से आसानी से नगद भुगतान की सुविधा प्राप्त हो रही है। उन्होंने बताया कि 10 बैंकों के माध्यम से प्रतिदिन 01 हजार 500 से अधिक किसानों को 07 करोड़ रूपए से अधिक नगद भुगतान किया जा रहा है। अब तक 28 हजार से अधिक किसानों ने धान विक्रय किया है और 26 हजार 436 से अधिक किसानों के खाते में राशि जमा की जा चुकी है।

सीमाओं एवं चेक पोस्ट पर 24 घंटे की जा रही निगरानीकलेक्टर के निर्देशानुसार अवैध धान भंडारण एवं परिवहन को रोकने जिले की सीमाओं एवं चेक पोस्ट पर चौकसी को और मजबूत करते हुए 24 घंटे निगरानी की जा रही है। इसके तहत संदिग्ध वाहनों परिवहन गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सभी आंतरिक चेक पोस्ट पर भी टीमों को तैनात किया गया है। निगरानी दल द्वारा रात्रिकालीन गश्त के साथ ही संदिग्ध वाहनों की सघन जांच की जा रही है। कोचियों एवं बिचौलियों के माध्यम से अवैध रूप से धान खपाने की घटनाओं पर रोक लगाने की शिकायत के लिए तथा धान खरीदी की पूरी प्रक्रिया की निगरानी हेतु इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है, इससे खरीदी, भंडारण और परिवहन की रियल टाइम मानिटरिंग सुनिश्चित होगी।

शिकायत दर्ज कराने अधिकारियों के नम्बर जारी

शिकायत के लिए सहायक आयुक्त सहकारिता श्री हितेश कुमार श्रीवास मो. नं. 8435033315, जिला खाद्य अधिकारी श्री हुलेश कुमार डड़सेना मो. न. 7987300308, डीएमओ श्री मनोज यादव 9826237629 और सीसीबी नोडल अधिकारी श्री संतोष ठाकुर मोबाइल नंबर 9977411044 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पंजीकृत किसानों का एक-एक दाना धान खरीदा जाएगा। अवैध धान, कोचियों एवं बिचौलियों की सूचना देने वाले व्यक्तियों का नाम व मोबाइल नंबर पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा तथा उन्हें उचित पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। जिला प्रशासन अपील करता है कि किसान एवं नागरिक अवैध गतिविधियों की सूचना तत्काल दें, ताकि धान खरीदी व्यवस्था को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *