कोरबा, 02 दिसम्बर 2025/sns/-छत्तीसगढ़ राज्य में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर चलाए जा रहे निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम में आयोग द्वारा संशोधन किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची के प्रारूप का प्रारंभिक प्रकाशन 16 फरवरी 2025 को किया जाएगा। इसी प्रकार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन की तिथि 14 फरवरी 2026 (शनिवार) को निर्धारित किया गया है। आयोग द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम की पालन सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों एवं कार्मिकों को आवश्यक निर्देश प्रेषित कर दिए गए हैं।

