सुकमा, 02 दिसंबर 2025/sns/-शासकीय नवीन महाविद्यालय, कोण्टा में सोमवार 01 दिसंबर 2025 को हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस एचआईवी और एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाने, इस संक्रमण से पीड़ित लोगों को सहायता प्रदान करने और इस बीमारियों के कारण जान गंवाने वालों की स्मृति को सम्मानित करने के लिये मनाया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1988 में संयुक्त रूप शुरू किया गया यह पहला वैश्विक स्वास्थ्य दिवस था। विश्व एड्स दिवस 2025 के लिये थीमष् पुनर्विचार, पुनर्निमाण और उत्थान है। इस एड्स जनजागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर प्रो. दुष्यंत कुमार प्राणीशास्त्र ने अपने उद्बोधन में एड्स से संबंधित शरूआत, बचाव, संक्रमण, सावधानी से संबधित सभी बिंदुओं पर विद्यार्थियों को गहराई से जानकारी प्रदान किये। संस्था के प्राचार्य डी सुरेश बाबु ने कहा कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि एड्स के प्रति सामाजिक भेदभाव को दुर करते हुए समाज में एड्स जागरूकता को अधिक से अधिक प्रसार कर समाज के प्रति अपने दायित्व को निर्वहन करें। इस जागरूकता कार्यक्रम का संचालन प्रो शशिकान्त ध्रुवे रेड रिबन क्लब प्रभारी एवं कार्यकम अधिकारी (रासेयो) ने किया। इस अवसर पर अतिथि व्याख्यातागण मुकेश कुमार पटेल, रोहित कुमार जांगड़े, शोभा क्षत्रिय, योगिता मरकाम, कुशलराम्, अमित मण्डल, चांदनी मरकाम रोहिणी चौरे सहित सभी संकायों के विद्यार्थी उपस्थित थे।


