बलौदाबाजार, 25 नवम्बर 2025/sns/- शासन के निर्देश पर कलेक्टर दीपक सोनी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अतुल परिहार के मार्गदर्शन तथा शिक्षा विभाग के समन्वय से परियोजना कसडोल के अंतर्गत शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मोहतरा में जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के योजनांतर्गत थीम हर बालिका राष्ट्र की पूंजी का जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महिला सशक्तिकरण से श्रीमती कौसिल्या सोनवानी द्वारा महिलाओं एवं बच्चों पर होने वाले विभिन्न प्रकार के हिंसा, शारीरिक, मानसिक, भवनात्मक, आर्थिक एवं लैंगिंक हिंसा के बारे में जानकारी दी गई, ऐसे मामलों में मिलने वाली कानूनी अधिकारों पर प्रकाश डालंी गई। साथ ही साथ स्कूल की प्राचार्य की उपस्थिति में बालिकाओं द्वारा भाषण, रंगोली, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया गया।
महिला सशक्तिरण केन्द्र के द्वारा विभागीय योजनाएं जैसे- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला हेल्प लाइन 181, सखी वन स्टाप सेंन्टर, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पालना, चाईल्ड हेल्प लाईन 1098, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005 एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।



