छत्तीसगढ़

बस्तर ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प 5 वीं वर्षगांठ पर अधिकारियों कर्मचारियों और छात्रों ने ली शपथ

जगदलपुर, 19 नवम्बर 2025/sns/- राष्ट्रव्यापी नशामुक्त भारत अभियान की पाँचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज पूरे बस्तर जिले में नशा मुक्ति की शपथ लेने का एक ऐतिहासिक और व्यापक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिले के प्रशासनिक मुख्यालय से लेकर दूरस्थ अंचलों तक सभी अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने इस महाअभियान में अपनी सामूहिक प्रतिबद्धता प्रदर्शित की।
कलेक्टर श्री हरिस एस के निर्देशानुसार आज सुबह से ही जनपद पंचायतों, ग्राम पंचायतों, शासकीय कार्यालयों, विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में हजारों लोगों ने नशे को ना कहने और देश को नशामुक्त बनाने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया। शपथ का यह दौर बस्तर के हर कोने में युवा शक्ति और समाज के जागरूक लोगों की एकजुटता को दर्शाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना और एक स्वस्थ भविष्य का निर्माण करना है।
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप बस्तर जिले में व्यापक जनभागीदारी सुनिश्चित की गई। कलेक्टोरेट से लेकर सबसे छोटी ग्राम पंचायत तक प्रत्येक शासकीय इकाई ने इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई। अधिकारियों और कर्मचारियों ने न केवल स्वयं नशे से दूर रहने की प्रतिज्ञा ली, बल्कि उन्होंने अपने परिवार, मित्रों और समुदाय को भी इस बुराई से बचाने का दृढ़ संकल्प दोहराया।
युवाओं की भागीदारी इस आयोजन का मुख्य केंद्र बिंदु रही। जिले के महाविद्यालयों और विद्यालयों में छात्रों ने संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं को नशे से बचाएंगे, बल्कि अपने साथियों को भी नशे की लत से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे, ताकि बस्तर नशा मुक्त भारत, खुशहाल भारत के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *