बीजापुर, 08 नवम्बर 2025/sns/ – शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति लोक कला महोत्सव वर्ष 2025-26 का जिला स्तरीय आयोजन 12 नवम्बर 2025 को मिनी स्टेडियम बीजापुर में प्रातः 11ः00 बजे से किया जाएगा। इस अवसर पर जिले के विभिन्न लोक कला दल पारंपरिक लोक नृत्य, गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देंगे।
जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले किसी एक दल का चयन राज्य स्तरीय शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति लोक कला महोत्सव में किया जाएगा जो 18 नवम्बर 2025 को जिला अंबिकापुर सरगुजा में आयोजित राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में संयुक्त रूप से शामिल होगा।
जिला स्तरीय महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक दल 10 नवम्बर 2025 को सायं 4ः00 बजे तक कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास बीजापुर में संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं।

