दुर्ग, 31 अक्टूबर 2025/sns/- कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर यूनिटी मार्च (पद यात्रा) आयोजित की गई। यूनिटी मार्च कार्यक्रम में दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। साथ ही नगर पालिक निगम दुर्ग महापौर श्रीमती अलका बाघमार तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, नगर पालिक निगम दुर्ग आयुक्त श्री सुमित अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री सुखनंदन राठौर भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद श्री विजय बघेल एवं महापौर श्रीमती अलका बाघमार एवं अन्य अतिथि द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। समस्त उपस्थित अतिथियों व नागरिकों को की आत्मनिर्भर भारत की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात यूनिटी मार्च को हरी झंडी दिखाकर सरदार वल्लभ भाई पटेल चौक से रवाना किया गया। यूनिटी मार्च प्रारंभ स्थल से गांधी चौक से मुड़ कर उतई ऑटो स्टैण्ड, गौरव पथ सुराना कॉलेज, शीतला मार्केट होते हुए जेल तिराहा से विवेकानंद सभागार में पहुंच कर समाप्त हुई। जहां अतिथियों का उद्बोधन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला पंचायत दुर्ग उपाध्यक्ष श्री पवन शर्मा, जनपद पंचायत पाटन अध्यक्ष श्रीमती कृतिका, जनपद पंचायत दुर्ग अध्यक्ष श्रीमती कुलेश्वरी सुखदेव देवारापन, जनपद पंचायत धमधा अध्यक्ष श्री नेमन साहू, जिला पंचायत दुर्ग पूर्व अध्यक्ष श्रीमती माया बेलचंदन, पूर्व महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर,  जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द मिश्रा, आरआई पुलिस लाईन दुर्ग श्री नीलकंठ वर्मा,  थाना प्रभारी पद्मनाभपुर श्री राजकुमार लहरे उपस्थित हुए थे।
 इसी प्रकार उक्त पद यात्रा में बड़ी संख्या में जिले के स्कूल छात्राओं, व्यायाम निर्देशकों, एनसीसी, स्काउट गाईड, रेडक्रास, प्रशिक्षकों, खेल संघ के पदाधिकारी/राष्ट्रीय/राज्य स्तर के खिलाड़ियों, कार्यकर्तागणों एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। उपर्युक्त आयोजन में यातायात पुलिस द्वारा सुचारु यातायात व्यवस्था एवं नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा पेयजल व्यवस्था की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सक एवं एम्बुलेस व्यवस्था की सेवाएं उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री तनवीर अकोल, श्री भूपेन्द्र कुमार हिरवानी, श्री भरत ताम्रकार श्री ईश्वरी देशमुख, श्री सुजित यादव श्री महेश यादव का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री श्री विलियम लकड़ा तथा खिलेन्द्र कुमार साहू, श्री प्रदीप मुवाल एवं श्रीमती ममता ध्रुव द्वारा किया गया। 

