बीजापुर, 31 अक्टूबर 2025/sns/- लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर 31 अक्टूबर 2025 को जिले में “एका मिर्राना” राष्ट्रीय एकता दौड़ 2025 का आयोजन किया गया। एकता दौड़ का शुभारंभ प्रातः 07ः00 बजे मिनी स्टेडियम बीजापुर से किया गया जो लोहा डोंगरी तक संपन्न हुई। इस अवसर पर पुलिस विभाग, जिला प्रशासन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, शिक्षा विभाग, वन विभाग, बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी, स्काउट-गाइड्स एवं स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में लगभग 650 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें स्कूली बच्चे, अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर लोहा डोंगरी में पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री संबित मिश्रा, पुलिस अधीक्षक बीजापुर  डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ,वन मण्डलाधिकारी बीजापुर, श्री रंगानाथा रामाकृष्ण वाय, अति0पुलिस अधीक्षक ऑप्स श्री रविन्द्र कुमार मीणा, अपर कलेक्टर श्री भूपेंद्र अग्रवाल एवं जिले के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे ।
“एका मिर्राना राष्ट्रीय एकता दौड़” का मुख्य उद्देश्य देश के एकता, अखंडता एवं भाईचारे के भाव को जन-जन तक पहुँचाना तथा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के योगदान को नमन करना रहा। बीजापुर पुलिस द्वारा जिले के नागरिकों से राष्ट्रीय एकता, सद्भाव एवं विकास की भावना को आगे बढ़ाने की अपील की गई।


