कवर्धा, 28 अक्टूबर 2025/sns/- कलेक्टर श्री गोपाल ने वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर विभागीय काम काज की समीक्षा की। उन्होंने आगामी 15 नवंबर से खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत शुरू होने जा रही धान खरीदी को लेकर उपार्जन केंद्रों में तौल मशीन, मॉइश्चरमीटर, डनेज, तिरपाल, सहित किसानों की सुविधा हेतु बैठने और पेयजल सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने अंतराज्यीय सीमा पर चेकपोस्ट में 24 घंटे निगरानी हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री वर्मा ने सड़कों से सीईओ जनपद, नगरीय निकायों और पशुपालन विभाग के अधिकारियों से कहा कि सड़कों पर आवारा मवेशियों का विचरण न हो इसके लिए विभागीय अधिकारी विशेष रूप से प्रयास करें। गौधाम योजना क्रियान्वयन के बारे में जानकारी लेते हुए समितियों के चयन की शेष प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण एजेंसीज से कहा कि अब बारिश समाप्त हो चुकी है और यह अधूरे निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए अनुकूल समय है। इसका लाभ लेते हुए सभी निर्माण कार्य अब तेजी से पूर्ण कराए जाएं। उन्होंने नगर पालिका के सामने बन रहे चौपाटी निर्माण का काम जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में अपडेट लिया और काम को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री वर्मा ने स्कूली छात्रों के अपार आईडी निर्माण को प्रगति के बारे में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह छात्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। इसका लाभ उन्हें मिले इसके आवश्यक है कि जल्द जिले में सभी छात्रों के अपार आईडी बनाने का कार्य पूर्ण किया जाए। स्वास्थ्य विभाग से उन्होंने आयुष्मान कार्ड और वय वंदन कार्ड निर्माण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले में हितग्राहियों के लक्ष्य अनुरूप हेल्थ कार्ड बनवाना अत्यंत आवश्यक है। कलेक्टर श्री वर्मा ने पीएम आवास एवं जनमन योजना के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति के लिए आवास निर्माण की प्रगति के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने निर्माणाधीन आवासों का कार्य जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओं श्री अजय कुमार त्रिपाठी, अपर कलेक्टर श्री विनय पोयाम, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रूचि शार्दुल, डिप्टी कलेक्टर श्री आरबी देवांगन सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
राज्योत्सव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को किया निर्देशित
कलेक्टर श्री वर्मा ने जिला मुख्यालय में 2 से 4 नवंबर तक आयोजित होने वाले राज्योत्सव समारोह के तैयारियों को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मंच व बैठक व्यवस्था, पार्किंग, विभागीय प्रदर्शनियों के स्टॉल सहित अन्य तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को विभागीय योजनाओं की आकर्षक प्रदर्शनी लगाने और योजनाओं से जुड़ी जानकारियों का प्रदर्शनी के माध्यम से व्यापक प्रचार के लिए निर्देशित किया।
शैक्षणिक संस्थाओं के आस पास को बनाएं तम्बाकू मुक्त क्षेत्र
कलेक्टर श्री वर्मा ने कोटपा अधिनियम 2003 अंतर्गत शैक्षणिक संस्थानों के आस पास संचालित तम्बाकू, सिगरेट विक्रय पर रोक लगाने व तम्बाकू मुक्त बनाये जाने हेतु निरंतर चालानी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय तम्बाकू निंयत्रण कार्यक्रम अंतर्गत तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 अंतर्गत युवाओं में जागरूकता लाये जाने हेतु शैक्षणिक संस्थानो में तम्बाकू नशा मुक्ति हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने के लिए भी निर्देशित किया।

