कवर्धा, 28 अक्टूबर 2025/sns/- प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज ग्राम बिरकोना के उच्चतर माध्यमिक शाला से कवर्धा विकासखंड के अंतर्गत संचालित 17 शासकीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास सुविधा का शुभारंभ करते हुए शिक्षा के डिजिटलीकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की। कार्यक्रम के दौरान बिरकोना से सभी स्कूल वर्चुअल माध्यम से सीधे जुड़े रहे। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने बिरकोना स्कूल परिसर पहुंचकर सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर सरस्वती वंदना के साथ पूजा-अर्चना की।
उपमुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पहुंचने पर स्मार्ट क्लास की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया और शिक्षकों से इसकी तकनीकी संरचना व उपयोग प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ बैठकर डिजिटल बोर्ड के माध्यम से हृदय की संरचना, भौतिक विषय तथा पौधों में पादप हार्मोन से संबंधित थ्रीडी एनिमेटेड डिजिटल कंटेंट का लाइव डेमो भी देखा और स्वयं स्मार्ट बोर्ड संचालित कर इसकी उपयोगिता को परखा। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ प्रत्यक्ष संवाद कर प्रकाश के अपवर्तन से संबंधित प्रश्न पूछा, जिसका उत्तर विद्यार्थियों ने निर्भीकता और सहजता से दिया। इस पहल को जिले में डिजिटल शिक्षा व्यवस्था के सुव्यवस्थित विस्तार की दिशा में अभूतपूर्व कदम माना जा रहा है। इस अवसर पर बोड़ला जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रामकिंकर वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री विजय पाटिल, श्री संतोष मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य श्री राजकुमार मेरावी, श्रीमती ललिता रूपसिंह धुर्वे, श्री मोहन धुर्वे, श्री गजानंद यादव, मीलू साहू, श्री सुनील साहू सहित जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी, ग्रामीण, शिक्षक उपस्थित थे।
स्मार्ट क्लास के शुभारंभ से अब जिले के मिडिल, हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों को पहली बार अत्याधुनिक डिजिटल शिक्षण प्रणाली का सीधा लाभ मिल सकेगा। अगला चरण सहसपुर लोहारा तथा बोड़ला विकासखंड के शासकीय स्कूलों में भी इसी सुविधा का शुभारंभ किया जाएगा। जिले में सीएसआर मद से कुल 50 स्कूलों में स्मार्ट क्लास लगाने की योजना है। जल्दी ही अन्य स्कूलों में भी प्रारंभ किया जाएगा। स्मार्ट क्लास के शुभारंभ से अब जिले के मिडिल हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के विद्यार्थियों को पहली बार अत्याधुनिक डिजिटल शिक्षण प्रणाली का सीधा लाभ मिल सकेगा।
उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि यह परियोजना केवल उपकरण या तकनीक की उपलब्धता नहीं, बल्कि पूरी शिक्षा तकनीकी में परिवर्तन की पहल है। जहाँ मल्टी-डायमेंशनल कंटेंट थ्रीडी विसुअलाइजेशन और इंटरैक्टिव लर्निंग के माध्यम से कठिन से कठिन विषय भी विद्यार्थियों के लिए आकर्षक और सरल बन सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में कवर्धा विकासखंड के 17 स्कूलों में यह सुविधा शुरू की गई है, जबकि सीएसआर मद से शेष 33 विद्यालय जोड़कर कुल 50 स्कूलों तक इसे तुरंत विस्तार दिया जाएगा तथा आगे कुल 74 विद्यालयों को स्मार्ट क्लास से सुसज्जित करने का लक्ष्य है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय विषयवार साप्ताहिक शैक्षणिक शेड्यूल तैयार करे। उन्होंने कहा कि स्कूलों में डिजिटल वीडियो लाइब्रेरी विकसित की जाए और एक स्कूल को दूसरे स्कूल से जोड़कर ज्ञान एवं अनुभव विनिमय तंत्र तैयार किया जाए, जिससे विद्यार्थियों को सतत प्रतिस्पर्धात्मक एवं सहयोगात्मक समझ के वातावरण प्राप्त होगा।
उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सफलता के लिए किसी प्रकार का शॉर्टकट नहीं होता। कठोर परिश्रम ही एकमात्र विश्वसनीय मार्ग है। सही को सही और गलत को गलत कहने का साहस ही सच्चे शिक्षित होने का प्रमाण है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह जानकारी भी दी कि जिले के 44 विद्यालयों में शेड निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है तथा विद्यार्थियों के मानसिक एवं व्यवहारिक सुदृढ़ीकरण के लिए वरिष्ठ प्रबुद्धजनों की काउंसलिंग योजना को लागू करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था केवल पढ़ाई नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण और जीवन मूल्यों की स्थापना के लिए एक समग्र शैक्षणिक अभियान के रूप में विकसित की जाएगी।
कवर्धा विकासखंड के स्कूलों में एक साथ आधुनिक स्मार्ट क्लास की मिलेगी सुविधा
उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कवर्धा विकासखंड के 17 स्कूलों में एक साथ स्मार्ट क्लास सुविधा का शुभारंभ किया। इसमें स्वामी करपात्री उच्चतर माध्यमिक शाला कवर्धा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल कवर्धा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पिपरिया, उच्चतर माध्यमिक शाला रवेली, उच्चतर माध्यमिक शाला बिरकोना, स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल कवर्धा, उच्चतर माध्यमिक शाला बम्हनी, उच्चतर माध्यमिक शाला कोको, उच्चतर माध्यमिक शाला सोनपुरीरानी, उच्चतर माध्यमिक शाला जेवडनखुर्द, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल कचहरीपारा कवर्धा, हाईस्कूल बरबसपुर, हाईस्कूल बारदी, हाईस्कूल अमलीडीह, हाईस्कूल नेवारी, हाईस्कूल पथर्रा, हाईस्कूल छिरहा स्कूल शामिल है।


