छत्तीसगढ़

रजत महोत्सव 2025 कृषि विज्ञान केन्द्र में आत्मा योजना अंतर्गत गोष्ठी एवं धान प्रदर्शनी सम्पन्न

मुंगेली, 24 अक्टूबर 2025/sns/- छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे रजत महोत्सव के अवसर पर एक दिवसीय एक्सटेंशन रिफॉर्म्स (आत्मा) योजनांतर्गत कृषक गोष्ठी एवं धान के किस्मों की प्रदर्शनी का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र, में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में किया गया, जिसमें किसानों के मध्य विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। विशेषज्ञों द्वारा किसानों को आधुनिक तकनीकों के माध्यम से कृषि उत्पादकता बढ़ाने तथा नवीन वैज्ञानिक पद्धतियों को अपनाने की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर स्प्रेयर, पीएम किसान कार्ड, स्वायल हेल्थ कार्ड, फसल बीमा कार्ड का वितरण भी किया गया। किसानों को नई तकनीक अपनाने हेतु प्रेरित किया गया ताकि कृषि क्षेत्र में आधुनिकता और उत्पादकता का समावेश हो सके। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डॉ. दिनेश्वर लहरे, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री के.डी. श्रीवास्तव, डॉ. शदर केशरवानी उप चिकित्सा अधिकारी, श्री कमलेश धृतलहरे मत्स्य निरीक्षक, श्रीमती निवेदिता शैल डेटा प्रोजेक्ट डायरेक्टर, श्री धर्मेन्द्र पोर्ते, श्री बिनोद साहू, श्री आर.बी. अहीरवार, श्री उमाशंकर बंजारा, श्रीमती शशिकला पटेल, श्रीमती निकिता तिवारी (ए.टी.एम.) सहित अन्य ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के अधिकारी तथा अनेक कृषक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर किसानों ने विभिन्न धान किस्मों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा किए जा रहे नवाचारों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *