छत्तीसगढ़

सिम्स में मनाया गया मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता दिवस


बिलासपुर, 18 अक्टूबर 2025/sns/- विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के जागरूकता पखवाड़े एवं छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह के अवसर में विश्व स्वास्थय संगठन एवं राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थय कार्यक्रम, स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के दिशानिर्देश अनुसार आज पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय बिलासपुर में मनोरोग विभाग सिम्स द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस को मानसिक स्वास्थय जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया। प्रतिवर्ष के अनुशार इस वर्ष डब्ल्यूएचओ द्वारा विषय-सेवाओं तक पहुँच-आपदाओं और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य निर्धारित किया गया है। इस वर्ष 10 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक मानसिक स्वास्थय जागरूकता पखवाड़ा घोषित किया गया है जिसके अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इसी कड़ी में आज केन्द्रीय विद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. सुजीत नायक विभागाध्यक्ष मनोरोग विभाग सिम्स बिलासपुर, डॉ राकेश कुमार जाँगड़े मनोरोग विशेषज्ञ डॉ सत्य स्मिता जेना, मनोरोग चिकित्सक डॉ सुधांशु भट्ट मनरोग विभाग थे ।

डॉ सुजीत नायक ने कार्यक्रम के प्रथम चरण में बच्चों को मानसिक स्वास्थय सम्बन्धी जानकारी प्रदान कर तनाव तथा अवसाद के लक्षणों एवम दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी साझा की तथा तनाव प्रबंधन के उपाए बताये । कार्यक्रम के द्वितीय चरण में डॉ राकेश जांगड़े ने बच्चों को नशे से संबंधित मादक पदार्थाे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी और उन्हें कभी भी जीवन में नशे को ना अपनाने जागरूक किया ।डॉ सत्यस्मिता जेना ने बच्चों को परीक्षा जनित तनाव को दूर करने के लिए विभिन्न उपाय बताए तथा एक संयमित व्यवहार और जीवन शैली अपनाने हेतु जागरूक किया । कार्यक्रम में छात्र छात्रो ने अपनी अपनी विभिन्न समस्याओं के बारे में विशेषज्ञ से चर्चा कर समाधान प्राप्त किया ।

केंद्रीय विद्यालय से प्राचार्य श्री शरद कुमार कैवर्त, श्रीमती जूही चक्रवर्ती टी जी टी साइंस, डॉ किरण राठौर टी जी टी हिंदी ने कार्यक्रम को आयोजित करने हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान किया जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा एवम उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से सिम्स के अधिष्ठाता डॉ रमणेश मूर्ति एवम चिकित्सा अधीक्षक डॉ लखन सिंह, नोडल अधिकारी (सिम्स) डॉ भूपेंद्र कश्यप ने छात्रो सभी के बेहतर मानसिक स्वास्थ्य की कामना की तथा समस्त बच्चों के लिए मनोरोग विभाग की सेवाये सतत् उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *