छत्तीसगढ़

बस्तर राइजिंग’ अभियान के तहत बीजापुर पहुँचा प्रतिनिधि मंडल -नम्बी वाटर फॉल में पर्यटकों से की मुलाकात जाना बीजापुर की संस्कृति और जीवन शैली


बीजापुर, 16 अक्टूबर 2025/sns/ – ‘बस्तर राइजिंग’ अभियान के अंतर्गत बीजापुर पहुँचे प्रतिनिधिमंडल ने जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नम्बी वाटरफॉल का दौरा किया। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने वहां घूमने आए पर्यटकों से बातचीत कर बीजापुर की संस्कृति, खानपान और परंपराओं के बारे में जानकारी ली। प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय आदिवासी भाई-बहनों से भी मुलाकात कर उनकी जीवन शैली, पारंपरिक रीति-रिवाज, लोककला और आजीविका के साधनों के बारे में जाना। उन्होंने बीजापुर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की सराहना करते हुए कहा कि यहां की प्राकृतिक सुंदरता और जनजातीय संस्कृति बस्तर अंचल की पहचान है।
‘बस्तर राइजिंग’ अभियान का उद्देश्य बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों की संस्कृति, पर्यटन और सामाजिक विशेषताओं को पहचान दिलाना तथा स्थानीय समुदायों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *