बीजापुर, 16 अक्टूबर 2025/sns/ – उद्योग संचालनालय एवं छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन, रायपुर की पहल पर, जिला प्रशासन बीजापुर के सहयोग से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा
RAMP योजना के अंतर्गत GeM Government e-Marketplaceपोर्टल पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।
यह कार्यशाला कलेक्टर श्री संबित मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभा कक्ष में प्रातः 11ः00 बजे आरंभ हुई। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों के शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME), स्थानीय उद्यमी एवं व्यापारी कुल 95 प्रतिभागी सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री पी. आर. खण्डेलवाल द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में सभी वस्तुओं एवं सेवाओं की खरीदी GeM पोर्टल के माध्यम से की जा रही है, अतः यह प्रशिक्षण कार्यशाला अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रबंधक श्री डी. पी. साहू ने GeM पोर्टल की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए बताया कि यह पोर्टल जिले के उत्पादों एवं सेवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के साथ-साथ सरकारी क्रय प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का माध्यम बन चुका है।
GeM रायपुर के प्रशिक्षक श्री राकेश तिवारी द्वारा प्रतिभागियों को पोर्टल पर पंजीयन की प्रक्रिया, निविदाओं में भागीदारी, उत्पाद कैटलॉग का निर्माण, और MSME इकाइयों को मिलने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने अधिकारियों एवं उद्यमियों के प्रश्नों का समाधान कर उनकी शंकाओं का निराकरण भी किया।
कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को इस कार्यशाला का पूर्ण लाभ उठाने और GeM पोर्टल की समस्त प्रक्रियाओं को भलीभांति समझने का निर्देश दिया। कार्यशाला का समापन महाप्रबंधक श्री खण्डेलवाल द्वारा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया गया।


