अम्बिकापुर, 09 अक्टूबर 2025/sns/- शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अम्बिकापुर के प्राचार्य ने जानकारी दी है कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अम्बिकापुर में आई.टी.आई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के लिए 13 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11ः00 बजे से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में जो भी इच्छुक अभ्यर्थी शामिल होना चाहते हैं वे अपने समस्त दस्तावेज शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता, जाति, निवास, आधार कार्ड एवं दो फोटो के साथ उक्त दिनांक को संस्था में उपस्थित हो सकते हैं।