छत्तीसगढ़

लाईवलीहुड कॉलेज में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 9 अक्टूबर को

बलौदाबाजार, 06 अक्टूबर 2025/sns/- छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025-26 के अवसर पर जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु 9 अक्टूबर 2025 को निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा लाईवलीहुड कॉलेज सकरी बलौदाबाजार में आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैम्प सुबह 11 से 3 बजे तक आयोजित किया जायेगा।

प्लेसमेंट कैम्प में नियोजक इन्फिनिटी सर्विस रायपुर द्वारा फिल्ड ऑफिसर के 02 पद, शैक्षणिक योग्यता बारहवी से उच्च उत्तीर्ण एवं अनुभव 1 वर्ष, उम्र 21 से 40 वर्ष, वेतन 13 हजार रूपए, कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा। अलर्ट सेक्यूरिटी रायपुर द्वारा सेक्यूरिटी गार्ड के 25 पद, असिस्टेंट सुपरवाइजर के 5 पद, सेक्युरिटी सुपरवाइजर 5 पद, एजेंट 25 पद, वकिंग सहयोगी 10 पद, शैक्षणिक योग्यता आठवीं से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण एवं अनुभव 0 से 2 वर्ष, उम्र 20 से 50 वर्ष, वेतन 10 हजार से 20 हजार रूपए पदानुसार देय होगा। कार्यक्षेत्र रायपुर, दुर्ग, छत्तीसगढ़ होगा। फाइन्ड दक्ष भिलाई दुर्ग द्वारा इलेक्ट्रीशियन के 5 पद, इंजीनियर 9 पद, फिटर े 9 पद, डीएम प्लांट ऑपरेटर के 3 पद, सर्विस एडवाइजर 4 पद, कार टेक्निशीयन 3 पद, बोडीशोप एडवाइजर के 3 पद, कर पेंटर एवं डेंटर 6 पद, सीआईसी एक्सक्यूटीव 20 पद, स्टोर किपर के 3 पद, एकाउंटेंट 2 पद, डाटा एन्टीªऑपरेटर 3 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर 3 पद, ऑफिस बॉय के 15 पद एवं सीए के 2 पद, शैक्षणिक योग्यता आठवीं,दसवीं से स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, डीसीए/पीजीडीसीए, सीए उत्तीर्ण एवं अनुभव 0 से 5 वर्ष, उम्र 20 वर्ष से 40 वर्ष, वेतन 12 हजार से 70 हजार रूपए पदानुसार, कार्यक्षेत्र सिलतरा, रायपुर, कवर्धा, बेमेतरा, दुर्ग, राजनंदगांव, कुम्हारी भिलाई, भिलाई, रायगढ़, बिलासपुर, जगदलपुर होगा। इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित आवेदक स्वयं की व्यवस्था के साथ उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न. 07727299443 से सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *