छत्तीसगढ़

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से जगमगाया मेश्राम का घर


रायपुर, 02 अक्टूबर 2025/sns/- मुख्मयंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में शासकीय योजनाओं पर अमल पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। इसी क्रम में दुर्ग जिले के ग्राम दामोदा निवासी श्री गरिबा राम मेश्राम ने अपने घर में 5 किलोवाट का सोलर पैनल लगाकर पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाया है। श्री मेश्राम बताते हैं कि उनके घर में एसी और अन्य उपकरणों के कारण हर महीने हज़ार रुपए से अधिक का बिजली बिल आता था। खपत कम करने की कोशिशों के बावजूद ज्यादा फर्क नहीं पड़ा और लगातार बढ़ता बिल उनके लिए चिंता का कारण बन गया था।

 उन्हें समाचार पत्र में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत योजना की जानकारी ली और मार्च माह में 5 किलोवाट का पैनल अपने घर में लगवाया। इसकी कुल लागत 2.80 लाख रुपए आई, जिसमें से 78 हज़ार रुपए की राशि सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में सीधे उनके खाते में भेजी गई। श्री मेश्राम बताते हैं कि सोलर पैनल लगने के बाद अब तक उन्हें केवल 190 रुपए का ही बिल चुकाना पड़ा है, वहीं 1400 यूनिट बिजली सरकार को बेचकर अतिरिक्त आय भी अर्जित की है। अब उन्हें हर महीने आने वाले भारी-भरकम बिजली बिल से मुक्ति मिल गई है और कमाई का नया ज़रिया भी शुरू हो गया है। श्री मेश्राम ने योजना का लाभ उठाने के लिए अन्य ग्रामीणों को भी प्रेरित किया है और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय तथा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना कैसे काम करती है?

इस योजना के तहत केंद्र सरकार उपभोक्ताओं को 1 किलोवाट प्रणाली के लिए 30 हजार रुपये, 2 किलोवाट प्रणाली के लिए 60 हजार रुपये तथा 3 किलोवाट या उससे अधिक प्रणाली के लिए 78 हजार रुपये की सब्सिडी सीधे उनके बैंक खाते में प्रदान कर रही है। राज्य सरकार ने इस योजना को और सशक्त बनाते हुए अतिरिक्त राज्यांश सब्सिडी देने का प्रावधान किया है। एक किलोवाट के सोलर प्लांट पर राज्य सरकार की ओर से 15 हजार रुपये, दो किलोवाट पर 30 हजार रुपये तथा तीन किलोवाट या अधिक क्षमता के प्लांट पर कुल 1.08 लाख रुपये तक की सब्सिडी केंद्र और राज्य सरकार से मिलाकर उपभोक्ताओं को प्रदान की जा रही है। योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए परिवार https://pmsuryaghar.gov.in पर खुद को पंजीकृत कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *