रायपुर, 30 सितंबर 2025/sns/- कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला कोषालय का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम का सत्यापन कर वहाँ की व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आपदा प्रबंधन की तैयारियों को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से इस दौरान अग्निशमन उपकरणों का मॉक ड्रिल भी आयोजित किया गया। मॉक ड्रिल के माध्यम से संभावित अग्नि दुर्घटनाओं के समय बचाव एवं राहत कार्यों की कार्यप्रणाली का अभ्यास किया गया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता जैन (आईएएस), सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार बिश्वरंजन एवं वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री गजानन पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

